ईंट भट्ठा मजदूरों ने की बैठक, मजूदरी बढ़ाने के लिए सौंपा ज्ञापन

लाल झंडा भट्ठा मजदूर यूनियन के बैनर तले भट्ठा मजदूर टाउन पार्क में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:12 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:12 AM (IST)
ईंट भट्ठा मजदूरों ने की बैठक, मजूदरी बढ़ाने के लिए सौंपा ज्ञापन
ईंट भट्ठा मजदूरों ने की बैठक, मजूदरी बढ़ाने के लिए सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, सिरसा : लाल झंडा भट्ठा मजदूर यूनियन के बैनर तले भट्ठा मजदूर टाउन पार्क में एकत्रित हुए। बाद में मजदूरों ने अपनी मांगों संबंधित आठ सूत्रीय मांगपत्र उपायुक्त के नाम से सौंपा। टाउन पार्क में एकत्रित हुए मजदूर प्रधान प्रकाश, सचिव विजय ढुकड़ा, उप प्रधान अर्जुन, जिला सहसचिव इंदल व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सचिव विजय ढुकड़ा ने कहा कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए भट्ठा मजदूरों की दिहाड़ी को बढ़ाया जाए। ये हैं मुख्य मांगें :-

- पथेर 725 रुपये प्रति हजार ईंटों व टाइल 775 रुपये प्रति हजार रुपये का रेट तय किया जाए।

- पथेर मशीन से मिट्टी बनाकर देने पर 625 रुपये प्रति हजार ईंट व टाइल 675 रुपये प्रति हजार किया जाए।

- भराई खच्चर व पशु रेहड़ी से भराई के लिए 270 रुपये प्रति हजार 400 मीटर तक व ट्रैक्टर वाहन की भराई के लिए 270 रुपये प्रति हजार 800 मीटर तक तथा उसके बाद लीड अलग से दी जाए।

- निकासी 300 रुपये दबई सफाई सहित प्रति हजार दी जाए।

- लोडिग अनलोडिग 150 रुपये प्रति हजार 20 किलोमीटर तक व उसके बाद डेढ़ गुणा तथा 40 किलोमीटर के बाद दोगुना तय किया जाए।

- जलाई, कोयलामैन, जलाई मिस्त्री, कच्ची पक्की बेलदार, मुंशी व ट्रैक्टर ड्राइवर, चौकीदार, पानी वाले को 18000 रुपये मासिक वेतन व आठ घंटे की डयूटी तय की जाए।

- हाजिरी रजिस्टर, उत्पादन कार्ड लागू किये जाएं व सभी भट्ठा मजदूरों को सुरक्षा उपकरण दस्तानें, हेलमेट, मास्क दिये जाएं।

- मजदूरों को आने जाने का किराया व रास्ते में खाने का खर्च दिया जाए।

chat bot
आपका साथी