शहर में बाबा सरसाईंनाथ के नाम से बनेगा पुस्तक बैंक

सिरसा अब किताबों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। इसके लिए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:08 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:08 AM (IST)
शहर में बाबा सरसाईंनाथ के नाम से बनेगा पुस्तक बैंक
शहर में बाबा सरसाईंनाथ के नाम से बनेगा पुस्तक बैंक

जागरण संवाददाता, सिरसा : अब किताबों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। इसके लिए शहर के प्रबुद्धजनों ने मिलकर एक पुस्तक बैंक बनाने का निर्णय लिया है, जिसका नाम बाबा सरसाईंनाथ पुस्तक बैंक रखा जाएगा। पुस्तक बैंक की रूपरेखा को लेकर शहर के प्रबुद्ध लोगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रिटायर्ड प्रधानाचार्य जेपी नैन, श्री गोशाला से प्रेम कंदोई, प्रिसिपल एसोसिएशन से सहीराम चाहर, अभिभावक संघ से महावीर शर्मा ने संयुक्त रूप से की।

इस मौके पर सलाह के राज्य मीडिया प्रभारी गुरदीप सैनी ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि कुछ बच्चे जो पढ़ने के इच्छुक तो हैं, लेकिन किताबों के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे बच्चों के लिए ही शहर में एक पुस्तक बैंक बनाने का निर्णय लिया गया है। मीटिग के दौरान नरेंद्र सिंह काहलो ने तो पुस्तक बैंक के लिए अपना कमरा भी देने के लिए ऑफर कर दिया। सैनी ने बताया कि पुस्तक बैंक की आगामी कार्रवाई के लिए जल्द ही मीटिग कर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में इकबाल सिंह, सीताराम खत्री, भूप सिंह सिहाग, मान सिंह गोदारा व शालू भारद्वाज, नत्थू राम गोयल, राजेंद्र मोहन गुप्ता, संदीप देशप्रेमी, सुमित मेहता, प्रवीण अत्री, सन्नी सिंह, शमशेर शर्मा व अनीता सैनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी