पश्चिम बंगाल में हुई हिसा के विरोध में भाजपा नेताओं ने दिया धरना

सिरसा पश्चिम बंगाल में हुई हिसा के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के नेता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:45 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:45 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हुई हिसा के विरोध में भाजपा नेताओं ने दिया धरना
पश्चिम बंगाल में हुई हिसा के विरोध में भाजपा नेताओं ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, सिरसा : पश्चिम बंगाल में हुई हिसा के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता टाउन पार्क के बाहर एकत्रित हुए और शांतिपूर्वक धरना दिया। वरिष्ठ नेता जगदीश चोपड़ा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट किया गया। करीब 20 कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई व कई कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई। यह सब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा ही प्रायोजित हिसा थी। बीजेपी कार्यालय को भी जला दिया गया। हिसा के चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं को अन्य प्रदेशों में शरण लेनी पड़ी। इसी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता टाउन पार्क के बाहर एकत्रित हुए और कानून का सम्मान करते हुए बहुत कम संख्या में एकत्रित हुए है। इस अवसर पर भाजपा नेता सुरेंद्र आर्य, रेणु शर्मा, पदम जैन, प्रदीप रातसुरिया भी मौजूद थे। सभी ने इस हिसा की सीबीआइ जांच की मांग की, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

-----

उधर, भाजपा नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की जानकारी मिलने पर कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे किसान नेता लखविद्र सिंह, गुरी सेखो व अन्य लालबत्ती चौक पर पहुंच गए। परंतु किसानों के आने से पहले ही भाजपा नेता चले गए। इस दौरान सुरक्षा के ²ष्टिगत पुलिस बल भी तैनात रहा।

chat bot
आपका साथी