डेरा के दूसरे गुरु शाह सतनाम के 102वें जन्मदिन पर आज होगा भंडारा

जागरण संवाददाता सिरसा डेरा सच्चा सौदा में सोमवार को डेरा के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 05:11 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 05:11 AM (IST)
डेरा के दूसरे गुरु शाह सतनाम के 102वें जन्मदिन पर आज होगा भंडारा
डेरा के दूसरे गुरु शाह सतनाम के 102वें जन्मदिन पर आज होगा भंडारा

जागरण संवाददाता, सिरसा : डेरा सच्चा सौदा में सोमवार को डेरा के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह के 102वें जन्मदिन भंडारे का आयोजन होगा। दोपहर 12 से 2 बजे तक नामचर्चा कार्यक्रम होगा, जिसमें डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह का रिकार्डिड सत्संग सुनाया जाएगा। सत्संग में सिर्फ हरियाणा प्रांत के ही श्रद्धालुओं को बुलाया गया है। इस संबंध में डेरा की चेयरपर्सन शोभा इन्सां का संदेश इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोमवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर डेरा में तैयारियां की जा रही हैं। डेरा की ओर जाने वाले रास्ते पर श्रद्धालुओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं। रंग बिरंगे झंडे, साउंड सिस्टम इत्यादि लगाकर सेवादार तैयारियों में जुटे हुए हैं। --------------- 1960 से 1990 तक संभाली थी डेरा की गद्दी

डेरा के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह का जन्म कालांवाली क्षेत्र के गांव जलालआना साहिब में 25 जनवरी 1919 को हुआ था। 28 फरवरी 1960 को डेरा के पहले गुरु शाह मस्ताना ने इन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाया था। इनके पिता वरयाम सिंह जैलदार थे। डेरा प्रमुख बनने के बाद भी जब वे गांव में जाते तो सबसे सादगी पूर्ण तरीके से मिलते। गाड़ी छोड़कर पैदल ही गांव में जाते। 23 सितंबर 1990 को शाह सतनाम ने डेरा की गद्दी गुरमीत सिंह को सौंप दी। शाह सतनाम सिंह के नाम से डेरा सच्चा सौदा का आश्रम बनाया गया है। इसके अलावा डेरा के अस्पताल, शिक्षण संस्थान, खेल स्टेडियम इत्यादि भी उन्हीं के नाम से हैं। गांव जलालआना में भी स्टेडियम बनाया हुआ है। डेरा के सेवादारों द्वारा गठित ग्रीन एस फोर्स भी शाह सतनाम के नाम से है। डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के जेल जाने से पहले 25 जनवरी को भव्य कार्यक्रम होता था। डेरा सच्चा सौदा में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रमों में शाह सतनाम जी महाराज का जन्मदिन एक है। -------------- शाह सतनाम सिंह के जन्मदिन पर सोमवार को दोपहर 12 से दो बजे तक नामचर्चा होगी। इस अवसर पर डेरा अस्पताल में चिकित्सा कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। डेरा प्रबंधन कमेटी की ओर से हरियाणा को छोड़ कर अन्य राज्यों के सेवादारों से अपने राज्य में रहते हुए ही जन्मदिवस मनाने का आह्वान किया गया है।

chat bot
आपका साथी