वैक्सीन लगवाने के लिए रात आठ बजे आनलाइन स्लाट बुक करवा सकेंगे 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी

18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को वैक्सीन लगवाने के लिए आनलाइन र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:07 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:07 AM (IST)
वैक्सीन लगवाने के लिए रात आठ बजे आनलाइन स्लाट बुक करवा सकेंगे 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी
वैक्सीन लगवाने के लिए रात आठ बजे आनलाइन स्लाट बुक करवा सकेंगे 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी

जागरण संवाददाता, सिरसा : 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को वैक्सीन लगवाने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। उसके बाद उन्हें अपने निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र में स्लाट बुक करवाकर अप्वाइंटमेंट लेनी होती है। जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी आनलाइन बुकिग के लिए रात आठ बजे पोर्टल पर स्लाट बुक करवा सकते हैं। रात आठ से सवा आठ बजे के बीच अप्वाइंटमेंट हो जाएगी, और उसके बाद लाभार्थी वैक्सीन लगवा सकेंगे।

-----------

मंगलवार को लगाई 1995 ने डोज

मंगलवार को जिले में 1995 लाभार्थियों ने वैक्सीन की डोज लगाई। इनमें से 1579 ने पहली और 416 ने दूसरी डोज लगवाई। अब तक जिले में दो लाख 91 हजार 351 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब तक जिले में 235035 लोगों को पहली और 56316 लोगों को दूसरी डोज लगवाई जा चुकी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के 54542 लाभार्थी पहली डोज लगवा चुके हैं और 1009 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 72634 को पहली ओर 15810 को दूसरी डोज लग चुकी है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 97205 को पहली और 33290 को दूसरी डोज लग चुकी है।

-------

वैक्सीनेशन अभियान में आएगी तेजी

मुख्यालय की ओर से स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। इसके बाद जिले में वैक्सीनेशन अभियान और तेज होने की उम्मीद है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बालेश बांसल ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी लाई जाएगी। 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने के लिए व्यापक स्तर पर मुहिम चलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी