बीएड कालेज में रामायण पाठ के साथ नए सत्र का आगाज

मंगलवार को भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में रामायण पाठ क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 05:31 PM (IST)
बीएड कालेज में रामायण पाठ के साथ नए सत्र का आगाज
बीएड कालेज में रामायण पाठ के साथ नए सत्र का आगाज

संवाद सहयोगी, डबवाली : मंगलवार को भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में रामायण पाठ का भोग डाला गया। इसके साथ ही नए सत्र की शुरुआत की गई। इस अवसर पर प्राचार्या डा. पूनम गुप्ता, प्रबंधक समिति प्रधान सुभाष गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, सचिव अरुण जिदल, सदस्य डा. पीके अग्रवाल, पुष्पा जिदल, सौरभ गर्ग व सुरेंद्र पाल मौजूद थे। प्रथम वर्ष की छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक समिति प्रधान सुभाष गुप्ता, प्राचार्या डा. पूनम गुप्ता ने कहा कि समाज में देश को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए व नई पीढ़ी को तैयार करने में सबसे बड़ी भूमिका शिक्षकों की है और मातृशक्ति स्वरूप शिक्षिका दोहरी भूमिका निभाते हुए समाज और देश को अव्वल बनाती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां बीएड की पढ़ाई में रुचिकर पठन-पाठन करते हुए महाविद्यालय व शहर का नाम रोशन करें।

chat bot
आपका साथी