बीकॉम की लगी मेरिट लिस्ट, बीए की तकनीकी कारणों से नहीं लगी लिस्ट

राजकीय महिला कालेज में बीकॉम के अंदर दाखिला के लिए मेरिट लिस्ट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:19 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:19 AM (IST)
बीकॉम की लगी मेरिट लिस्ट, बीए की तकनीकी कारणों से नहीं लगी लिस्ट
बीकॉम की लगी मेरिट लिस्ट, बीए की तकनीकी कारणों से नहीं लगी लिस्ट

जागरण संवाददाता, सिरसा : राजकीय महिला कालेज में बीकॉम के अंदर दाखिला के लिए मेरिट लिस्ट शुक्रवार को जारी हुई। जबकि तकनीकी कारणों के चलते बीए की मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुई। कालेज में बीए की मेरिट लिस्ट शनिवार को जारी होगी। मेरिट लिस्ट को लेकर कालेज में सुबह से ही छात्राओं व अभिभावकों की भीड़ लगी रही। कालेज में दोपहर के बाद बीकॉम की लिस्ट जारी हो सकी। जिससे दिनभर छात्राएं लिस्ट देखने के लिए चक्कर काटती रही। --- बीकॉम की मेरिट 98.6 फीसद रही

कालेज में बीकॉम की 41 सीटें थी। कालेज में दाखिला के लिए फिजिकल काउंसिलिग के आधार पर एडमिशन के लिए 44 छात्राओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई। बीकॉम की जनरल कैटेगिरी में 98 फीसद अधिकतम व 73.8 फीसद मेरिट न्यूनतम रही। बीसी ए की 85 फीसद अधिकतम व न्यूनतम मेरिट 54 फीसद रही। एससी कैटगरी में 94.8 फीसद अधिकतम व 85.8 फीसद मेरिट न्यूनतम रही। ----बीए में दाखिला के लिए मारामारी

राजकीय महिला कालेज में बीए की 430 सीटें हैं। बीए में 66 सीटें रिक्त हैं। जिसके लिए 1559 छात्राओं ने काउंसिलिग में उपस्थिति दर्ज करवाई है। कालेज में बीए व बीकॉम की हर बार सीटें बढ़ाई जाती है। सीटें बढ़ाने के लिए छात्राएं बार बार मांग कर रही है। इसी के साथ कालेज प्रशासन ने भी सीटें बढ़ाने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है। अभी तक सीटें नहीं बढ़ाई गई है। इससे बहुत सी छात्राएं एडमिशन के लिए चक्कर काट रही है। कालेज प्रवक्ता डा. केके डूडी ने बताया कि कालेज में बीकॉम की मेरिट जारी कर दी है। कई कारणों से बीए की काउंसिलिग मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुई है। मेरिट लिस्ट शनिवार को जारी होगी। -----जीएनसी में जारी हुई लिस्ट

राजकीय नेशनल कालेज में बीए ऑनर्स की 29 सीटें, नॉन मेडिकल की 92, बीकॉम की 53, मेडिकल की 60 सीटों की मेरिट लिस्ट जारी हुई। कालेज में बीए की तकनीकी कारणों से मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुई। कालेज में बीए की 308 सीटों के लिए 509 आवेदन फिजिकल काउंसिलिग में आए हैं। कालेज में बीए की शनिवार को लिस्ट चस्पा जाएगी। कालेज के नोडल अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि कालेज में बीए की लिस्ट शनिवार को जारी होगी। वहीं कालेज में दूसरी फिजिकल काउंसिलिग 2 नवंबर को जारी होगी।

chat bot
आपका साथी