बेसिक्स आफ रिसर्च एंड राइटिग पेपर सात दिवसीय आनलाइन कार्यशाला संपन्न

शाह सतनाम कॉलेज आफ एजुकेशन में सात दिवसीय आनलाइन कार्यशाला का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:28 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:28 AM (IST)
बेसिक्स आफ रिसर्च एंड राइटिग पेपर सात दिवसीय आनलाइन कार्यशाला संपन्न
बेसिक्स आफ रिसर्च एंड राइटिग पेपर सात दिवसीय आनलाइन कार्यशाला संपन्न

जागरण संवाददाता, सिरसा। शाह सतनाम कॉलेज आफ एजुकेशन में सात दिवसीय आनलाइन कार्यशाला का रविवार को समापन हुआ। कार्यशाला का आयोजन बेसिक्स आफ रिसर्च एंड राइटिग पेपर विषय पर किया गया। समापन समारोह पर मुख्यातिथि के रूप में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के डीन आफ कालेजिज प्रो. जेएस जाखड़ उपस्थित रहे। प्रो. जाखड़ ने कहा कि प्रत्येक संस्था को शोध के क्षेत्र में प्रयास करते रहना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में शोध कार्य जितने अधिक होंगे, हमारी शिक्षा व्यवस्था उतनी ही प्रभावशाली होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज की संरक्षक डा. चरणप्रीत कौर व प्राचार्या डा. रजनी बाला द्वारा की गई। आयोजक कमेटी के सदस्य डा. रणजीत सिंह, डा. प्रेम कुमार वर्मा, डा. मीनाक्षी, हरदीप सिंह, संदीप सिंह व सुशील कुमार रहे। मंच संचालन आयोजक सचिव डा. मोना सिवाच ने किया। कार्यशाला के अंतिम दिन प्रो. डा. कुलविद्र सिंह और प्रो. डा. रोमेश चंद ने रिपोर्ट राइटिग इंक्लूडिग रिसर्च पेपर, रिव्यू पेपर एंड आर्टिकल राइटिग विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि तथ्य प्रस्तुत करने की कला ही रिपोर्ट लेखन है। जिसमें तथ्य और प्रासंगिक कारक होते हैं।

chat bot
आपका साथी