बाबा संतोष दास उदासीन डेरा में श्री अखंड पाठ का भोग डाला

माता हरकी देवी रोड स्थित बाबा संतोष दास डेरा बड़ा अखाड़ा उदासीन मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:35 PM (IST)
बाबा संतोष दास उदासीन डेरा में श्री अखंड पाठ का भोग डाला
बाबा संतोष दास उदासीन डेरा में श्री अखंड पाठ का भोग डाला

संवाद सहयोगी, ओढ़ां : माता हरकी देवी रोड स्थित बाबा संतोष दास डेरा बड़ा अखाड़ा उदासीन में 36वां श्री अखंड पाठ का भोग डाला गया। बाबा संतोख दास व बाबा शीतल दास की याद में मेला लगता है और इस अवसर पर पांच अखंड पाठों की लड़ी का भोग एक आसोज को डाला जाता है। गद्दीनशीन बाबा करतार दास की देखरेख में गांव वासियों के सहयोग से डेरा में हर वर्ष मेला लगता है जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व दूर-दूर से श्रद्धालु भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि डेरे के सामने बाबा संतोख दास के नाम पर एक गोशाला भी बनाई गई है जिसमें 600 गायों की सेवा की जाती है। बाबा संतोख दास की मूर्ति स्थापित करके गोशाला के पूर्व प्रधान रुपेंद्र सिंह कुंडर के परिवार द्वारा एक मंदिर भी बनाया गया है। इस अवसर पर रतिया से वजीर चंद सेठी, जलालाबाद से पुरुषोत्तम दास, सिरसा से चानन राम वर्मा, तारा चंद व कृष्ण लाल, गांववासी रुपेंद्र सिंह कुंडर, कृष्ण लाल, भूप सिंह मल्हान, पलविदर सिंह, गुरनाम सिंह, भोला सिंह, कौर सिंह, राज सिंह, आत्मा सिंह, हीरा कुंडर, दर्शन सिंह, भगवान सिंह कुंडर, जीत सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी