11 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा बिहारी का जन्मदिन

रानियां रोड स्थित बाबा बिहारी समाधि स्थल के सभागार में बाबा बिहारी स्मृति

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:29 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:29 AM (IST)
11 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा बिहारी का जन्मदिन
11 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा बिहारी का जन्मदिन

सिरसा (विज्ञप्ति) : रानियां रोड स्थित बाबा बिहारी समाधि स्थल के सभागार में बाबा बिहारी स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट की बैठक प्रधान गोबिद कांडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बाबा बिहारी का 11 अगस्त को जन्मदिन धूमधाम से मनाने को निर्णय लिया गया। जन्मदिन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। दस अगस्त की सुबह श्री रामायण का अखंड पाठ शुरू होगा, 11 अगस्त को अखंड पाठ के समापन पर हवन यज्ञ होगा। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अनिल बांसल ने बाबा बिहारी के महापरिनिर्वाण दिवस एक जनवरी पर हुए कार्यक्रम का आय-व्यय का विवरण पेश किया।

ट्रस्ट प्रधान गोबिद कांडा ने कहा कि बाबा बिहारी की महिमा अपार है और यहां पर सेवा भी बाबा जी की मर्जी से मिलती है, जिसको चाहते है बाबा जी स्वयं बुला लेते है। उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि वे लोगों को बाबा जी की महिमा के बारे में बताए और उन्हें भंडारे के लिए आमंत्रित करें। उन्होंने छह अगस्त को शिवरात्रि पर श्री बाबा तारा जी कुटिया में होने वाले विशाल भंडारे के लिए आमंत्रित किया। नगर परिषद की चेयरपर्सन रीना सेठी ने कहा कि उनके लिए जो भी सेवा दी जाएगी वे अवश्य करेंगे। बैठक में ट्रस्ट के संरक्षक महेश सुरेकां, कार्यकारी प्रधान प्रदीप मित्तल, कोषाध्यक्ष अनिल बांसल, सह सचिव प्रवीन नरूला, रामअवतार हिसारिया, दिनेश मक्क्ड़, केवल मक्कड़, मनोज बांसल, अशोक मेहता, सुरेश धवन, सुशील झूंथरा, गोपाल कृष्ण, वीरेंद्र माहेश्वरी, सुभाष सतनालीवाला, अमित नरूला, मनोज मिढा, देवीलाल नरूला, पूर्ण गिरधर, राधेश्याम नरूला, गुरमुख सिंह कोचर, इंद्रोश गुर्जर, पूर्व पार्षद सुनील कुमार, नरेंद्र कटारिया, अनिल मिढा, नरेश मिढा, रणजीत सिंह गुर्जर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी