नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अलीकां में जागरूकता शिविर आयोजित

गांव अलीकां स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:56 PM (IST)
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अलीकां में जागरूकता शिविर आयोजित
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अलीकां में जागरूकता शिविर आयोजित

संवाद सहयोगी, रोड़ी : गांव अलीकां स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय जागरूक शिविर आयोजित किया गया। शिविर में प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर नशा मुक्ति कालांवाली शमशेर सिंह ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति सेंटर कालांवाली में कोई भी व्यक्ति निश्शुल्क अपना इलाज करवा सकता है और वापस अपनी सामान्य जीवन धारा में लौट सकता है। नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के दौरान आयुर्वेदिक हेल्थ वेलनेस सेंटर अलीकां इंचार्ज डा. सुरेंद्र पाल व फार्मासिस्ट गुरतेज सिंह ने नशे से होने वाले मानसिक, सामाजिक, आर्थिक और शारीरिक नुकसान के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। इस मौके पर देवेंद्र सिंह, करनैल सिंह, सुनील कुमार ने भी नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डा. पवन, मोहन लाल, आसाराम, भोला सिंह, अनिल कुमार, पप्पी सिंह ने गांव को नशा मुक्त बनाने की प्रतिज्ञा ली।

chat bot
आपका साथी