इंस्पायर अवार्ड मानक के विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 48वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:11 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:11 AM (IST)
इंस्पायर अवार्ड मानक के विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित
इंस्पायर अवार्ड मानक के विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, सिरसा :

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 48वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी व इंस्पायर अवार्ड मानक के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी संतकुमार बिश्नोई ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसी के साथ सम्मान कार्यक्रम जूम एप के जरिये किया गया, जिसमें शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम में राज्य स्तर पर ऐतिहासिक विकास उपविषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राजकीय स्कूल बड़ागुढ़ा के छात्र अवतार सिंह और गणित माडलिग उपविषय में तृतीय स्थान हासिल करने वाले पतली डाबर के छात्र ऋषि और इंस्पायर अवार्ड मानक में राष्ट्रीय स्तर के लिए डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल सिरसा से चयनित हुई छात्रा उज्ज्वल सिवाच व आरोही माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल झिड़ी से अमरिद्र सिंह को जिला शिक्षा अधिकारी संतकुमार बिश्नोई द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार व जिला गणित विशेषज्ञ नीरज पाहूजा भी मौजूद रहे।

-------

स्कूलों के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ रही है। जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी एवं इंस्पायर अवार्ड मानक दोनों प्रोग्राम से विद्यार्थियों को फायदा मिल रहा है।

- डा. मुकेश कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, सिरसा।

----

जिले के चार विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए हैं। यह विद्यार्थियों का सराहनीय कार्य से ऐसा हुआ है।

- संत कुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा।

chat bot
आपका साथी