दूसरी लहर में रोजाना लिए औसत 1327 सैंपल

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में वर्ष 2021 में रोजाना औसत 1327 लो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:56 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:56 AM (IST)
दूसरी लहर में रोजाना लिए औसत 1327 सैंपल
दूसरी लहर में रोजाना लिए औसत 1327 सैंपल

जागरण संवाददाता, सिरसा : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में वर्ष 2021 में रोजाना औसत 1327 लोगों के सैंपल लिए गए। इस दौरान जिले में संक्रमण के 11680 केस मिले। इनमें शहरी क्षेत्र में 11680 और ग्रामीण एरिया में 9371 केस मिले हैं। जनवरी से लेकर 14 जून तक की अवधि में जिले में संक्रमण से 360 मौत हुई। इनमें 185 ग्रामीण क्षेत्र में जबकि 175 शहरी क्षेत्र में हुई। शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक मौत सिरसा शहर में 109 हुई। इसके अलावा डबवाली में 31, ऐलनाबाद में 15, कालांवाली में 11 और रानियां में नौ मौत हुई। इस अवधि के दौरान जिले में पाजिविटी रेट 7.55 फीसद, रिकवरी रेट 97 फीसद और मृत्युदर 1.63 फीसद रही।

-----------

वर्ष के 24वें सप्ताह में घटा संक्रमण

जिले में 24वें सप्ताह में संक्रमण के केस 338 केस आए है। इनमें शहरी क्षेत्र में 106 जबकि ग्रामीण आंचल में 232 संक्रमित मिले। रिकवरी का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा। संक्रमण को मात देकर ठीक होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ा।

--------

मंगलवार को मिले 15 संक्रमित, चार की मौत

मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए। वहीं 63 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। संक्रमण से जिले में तीन महिलाओं सहित चार मौत हुई। जिले में अब तक संक्रमण के 29013 केस मिल चुके हैं। उनमें से 28280 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कुल 248 मरीज एक्टिव है। वर्तमान में 56 मरीज अस्पतालों में भर्ती है, इनमें 31 सरकारी व 25 निजी अस्पतालों में उपचाराधीन है। 163 मरीज होम आइसोलेट है। जिले में रिकवरी रेट 97.47 फीसद हो गया है। संक्रमण के कारण मंगलवार को गांव पीरखेड़ा निवासी 65 वर्षीय महिला की नागरिक अस्पताल में मौत हुई। बेहरवाला खुर्द निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की मेडिसिटी अस्पताल में, चौपटा निवासी 70 वर्षीय महिला की पीजीआइ चंडीगढ़ में मौत हो गई। उधर गांव रघुआना निवासी 70 वर्षीय महिला की अग्रोहा मेडिकल कालेज में संक्रमण से मौत हो गई। मंगलवार को मिले पाजिटिव केसों में सिरसा में दो, डबवाली में चार, ओढ़ां व कालांवाली में एक-एक, नाथूसरी में दो, रानियां में तीन जबकि चौटाला व बड़ागुढ़ा में एक एक संक्रमित मिला है।

chat bot
आपका साथी