हवाई फायर किया और गोली मारने की धमकी दी, व्यापारी ने बैग नहीं छोड़ा तो भाग गए युवक

सोमवार शाम तीन बजे जनता भवन रोड पर दो युवकों ने एचडीएफसी बैंक क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 06:08 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:08 AM (IST)
हवाई फायर किया और गोली मारने की धमकी दी, व्यापारी ने बैग नहीं छोड़ा तो भाग गए युवक
हवाई फायर किया और गोली मारने की धमकी दी, व्यापारी ने बैग नहीं छोड़ा तो भाग गए युवक

जागरण संवाददाता, सिरसा : सोमवार शाम तीन बजे जनता भवन रोड पर दो युवकों ने एचडीएफसी बैंक की शाखा में से चार लाख रुपये निकलवाकर बाहर आ रहे पेट्रोल पंप संचालक से नकदी से भरा बैग छीनने का प्रयास किया गया। जब व्यक्ति ने बैग नहीं छोड़ा तो युवकों ने उसे गोली मारने की धमकी दी और हवाई फायर भी किया परंतु युवक ने हिम्मत दिखाई और बैग नहीं छोड़ा। इसके बाद युवक वहां से भाग खड़े हुए। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए तथा वारदात की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद डीएसपी आर्यन चौधरी, शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसी कैमरों की रिकार्डिंग जांच रही है। ------- वारदात के बारे में जानकारी देते हुए गांव अरनियांवाली निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उसका गांव में पेट्रोल पंप है। जनता भवन रोड स्थित बैंक में से चार लाख रुपये निकलवाकर वह उन्हें मोटरसाइकिल में बने बक्से में रखने लगा। इसी दौरान दो युवक आए, उससे नकदी वाला बैग छीनने लगे। जब उसने बैग नहीं छोड़ा तो एक युवक ने उसे गोली मारने की धमकी दी और पिस्तौल निकाल लिया परंतु उसने फिर भी बैग नहीं छोड़ा। बाद में युवक ने हवाई फायर किया। इसके बाद वह डर कर बैंक में घुस गया जबकि नकदी छीनने आए दोनों युवक वहां से भाग खड़े हुए। ---------- जनता भवन रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के आगे से चार लाख रुपये की नकदी छीनने के प्रयास का मामला है। दो युवकों ने वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया और हवाई फायर भी किया है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाल रही है। - आर्यन चौधरी, डीएसपी सिरसा।

chat bot
आपका साथी