फल-सब्जी पर दो फीसद मार्केट फीस लगाने पर एसोसिएशन ने की प्रशासक से बैठक

सिरसा (विज्ञप्ति) फल-सब्जी पर दो फीसद मार्केट फीस लगाने के विरोध में सब्जी मंडी आढ़ती एसोसि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:55 PM (IST)
फल-सब्जी पर दो फीसद मार्केट फीस लगाने पर एसोसिएशन ने की प्रशासक से बैठक
फल-सब्जी पर दो फीसद मार्केट फीस लगाने पर एसोसिएशन ने की प्रशासक से बैठक

सिरसा (विज्ञप्ति) : फल-सब्जी पर दो फीसद मार्केट फीस लगाने के विरोध में सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन व हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में सब्जी मंडी बोर्ड के मुख्य प्रशासक के साथ बैठक की। बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि अगर 30 सितंबर तक मांगे पूरी न हुई तो मंडियों को बंद करने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व प्रदेशाध्यक्ष राज कक्कड़ व राजेंद्र ठकराल ने किया।

सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव गंगाराम बजाज ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल में युवा प्रदेश अध्यक्ष आशीष परुथी, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन जांगू, हरीश धमीजा, अमरनाथ बिरला अंबाला, नरेश कक्कड़, ओमप्रकाश रहेजा, दीपक कालरा, परमजीत सिंह तूर, मूलचंद बत्रा, रणवीर सिंह फरीदाबाद, अवतार जींद, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शामिल रहे। बैठक में यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार ने फल सब्जी पर एक बार फिर से दो फीसद मार्केट फीस लगाकर आढ़तियों को अफसरशाही के रहमोकर्म पर छोड़ दिया। पहले ही कोरोना के कारण व्यापार करना मुश्किल हो रहा है, ऊपर से चेकिग के नाम पर बार बार आढ़तियों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूनियन पहले भी शहरों के आधार पर एकमुश्त मार्केट फीस लेने का सुझाव सरकार को दे चुकी है, लेकिन कई अफसर इस समस्या का समाधान नहीं होने देना चाह रहे हैं। बैठक के बाद प्रतिनिधि मंडल ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि 30 सितंबर तक मुख्यमंत्री ने यूनियन से बात करके मांगों का समाधान नहीं किया तो प्रदेशभर की मंडियां हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगी।

chat bot
आपका साथी