संक्रमण के लिहाज से सबसे खतरनाक साबित हो रहा है अप्रैल

सिरसा बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 140 मामले सामने आए है। संक्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:34 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:34 AM (IST)
संक्रमण के लिहाज से सबसे खतरनाक साबित हो रहा है अप्रैल
संक्रमण के लिहाज से सबसे खतरनाक साबित हो रहा है अप्रैल

जागरण संवाददाता, सिरसा : बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 140 मामले सामने आए है। संक्रमण के लिहाज से अप्रैल महीना खतरनाक साबित होता जा रहा है। जिले में अप्रैल में अब तक 2265 केस आ चुके है और संक्रमण से 14 मौत हो चुकी है। इससे पहले जिले में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सितंबर महीने में 2303 आए थे और उस दौरान 45 लोगों की मौत हो गई थी। बुधवार को जिले में 1273 लोगों के सैंपल लिये गए। अब तक दो लाख 89 हजार 707 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं। जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 10642 तक पहुंच गई है। वर्तमान में जिले में 1349 एक्टिव केस है। इनमें से 117 को अस्पतालों में भर्ती किया गया है। संकमितों में से तीन की हालात गंभीर बनी हुई है। 55 मरीज नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है जबकि 62 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती है। 79 मरीज आक्सीजन पर है जबकि पांच वेंटिलेटर पर हैं। बुधवार को 99 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक 9162 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके है। जिले में वर्तमान में 902 मरीज होम आइसोलेट है। अब तक जिले में संक्रमण से 131 मौत हो चुकी है। ---------- बुधवार को मिले संक्रमितों में सिरसा शहर में 81 केस मिले है। डबवाली में 22, रानियां में 10 संकमित मिले हैं। बुधवार को शहर में मिले संक्रमितों में बरनाला रोड पर पांच, हिसार रोड व नोहरिया बाजार में चार चार संक्रमित मिले। डबवाली रोड पर तीन केस मिले। हरी विष्णु कॉलोनी, एचएसवीपी सेक्टर, अग्रसेन कॉलोनी, प्रीतनगर, भगत सिंह कॉलोनी में दो दो संक्रमित मिले। कंगनपुरा रोड पर सात संक्रमित मिले हैं। डीसी कॉलोनी में संक्रमण के तीन केस मिले हैं। जिले में पॉजिविटी रेट 3.67 फीसद तक पहुंच गया है। मृत्युदर 1.23 फीसद हो गया है जबकि रिकवरी रेट 89.09 फीसद हो गया है। --- जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। खांसी, जुकाम, बुखार के लक्ष्ण होने पर तुरंत सैंपल करवाएं। जब तक कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट न आए घर में ही रहें और किसी के संपर्क में न आए। बाहर जाते समय मुंह पर मास्क लगाएं, हाथों की सफाई का ख्याल रखें। - डा. कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन सिरसा ---------- अब तक 1.70 लाख लोगों ने लगवाई वैक्सीन डोज जिले में अब तक एक लाख 70 हजार 621 लोग वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं। इनमें से एक लाख 41 हजार 379 लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं जबकि 29442 लोग दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं। बुधवार को अवकाश के बावजूद जिलेभर में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया और 2143 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 1197 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई गई जबकि 946 लोग दूसरी डोज लगवाने के लिए पहुंचे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बालेश बांसल ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन ड्राइव लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है वे वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने बताया कि एक मई से 18 वर्ष की उम्र से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगवाने संबंध में अभी तक कोई गाइडलाइन नहीं आई है। विभाग द्वारा गाइडलाइन आने के बाद ही वैक्सीनेशन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

chat bot
आपका साथी