पुलिस लाइन में सीवरेज मिक्स पानी आपूर्ति का अंदेशा, घरों से लिए जाएंगे सैंपल

पुलिस लाइन में लगे ट्यूबवेल के पीने के पानी के सैंपल फेल आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:30 AM (IST)
पुलिस लाइन में सीवरेज मिक्स पानी आपूर्ति का अंदेशा, घरों से लिए जाएंगे सैंपल
पुलिस लाइन में सीवरेज मिक्स पानी आपूर्ति का अंदेशा, घरों से लिए जाएंगे सैंपल

जागरण संवाददाता, सिरसा : पुलिस लाइन में लगे ट्यूबवेल के पीने के पानी के सैंपल फेल आए हैं। विभाग को अंदेशा है कि पुलिस लाइन में सीवरेज मिक्स पानी की आपूर्ति हो रही है। इसके चलते जनस्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस लाइन कालोनी में घरों से भी सैंपल लेगी। यह जानकारी जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता आरके शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में पुलिस हाउसिग कार्पोरेशन द्वारा ट्यूबवेल लगाया गया है। उनकी अलग से विग है। दूषित पानी की समस्या के बारे में वे पुलिस की इंजीनियरिग विग के साथ मिलकर प्रयास करेंगे और समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल के पानी में क्लोराइजेशन के लिए ब्लीचिग पाउडर उपलब्ध करवाया जाएगा। ---------- एसपी बोले पुलिस कर्मियों व उनके स्वजनों को नहीं आने देंगे परेशानी दूषित जलापूर्ति मामले में पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सइएन आरके शर्मा व पुलिस कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में पंजुआना से आने वाली पानी की पाइप लाइन को पुलिस लाइन से जोड़ने तथा पुलिस लाइन के ट्यूबवेल को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस लाइन में सप्लाई होने वाले पानी की समय समय पर जांच कराए और कहीं भी आशंका हो तो जन स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में सूचित करें। पुलिस कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। -------- कालोनी वीआइपी, पीना पड़ रहा है दूषित पानी - जागरण आपके द्वार जागरण संवाददाता, सिरसा : बरनाला रोड स्थित डीसी कालोनी में पिछले 15-20 दिनों से दूषित पेजयल की आपूर्ति हो रही है। कालोनीवासियों का कहना है कि दूषित पेयजल की सप्लाई के बारे में विभाग के जेई, एसडीओ, एक्सइएन को शिकायत दर्ज करवाई है लेकिन अभी तक समस्या जस की तस है। कालोनी वासियों ने कहा कि दूषित पानी पीने से अनेक लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त इत्यादि की शिकायतें हुई है। उन्होंने बताया कि विभाग को शिकायतें दिए जाने के बावजूद अभी तक अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। डीसी कालोनी निवासी नारायणदास, महेंद्र कुमार, विजय कुमार, राजन, डा. एससी मनचंदा, ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि कालोनी में पिछले कई दिनों से दूषित पानी आ रहा है। पानी में मिट्टी व दुर्गंध आती है। अनेक बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत दी है, लेकिन अभी तक कोई कालोनी में कोई पानी के सैंपल जांचने भी नहीं आया है। ------

पानी की मिक्सिग को ढूंढ रहे हैं : एसडीओ बलवंत पूनिया

डीसी कालोनी क्षेत्र में पानी में मिक्सिग है। यह बड़ी पाइप लाइन में नहीं है बल्कि किसी उपभोक्ता के यहां कनेक्शन से मिक्सिग आ रही है। इसे ढूंढा जा रहा है। दस कर्मचारी इसी काम पर लगाए गए हैं।

बलवंत पूनिया, एसडीओ

chat bot
आपका साथी