नकली नोट प्रकरण में एक और गिरफ्तारी, मिस्त्री एक दिन के रिमांड पर

सीआइए सिरसा द्वारा 71 हजार रुपये के नकली नोट मामले में दूसरी गिर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 05:26 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 05:26 AM (IST)
नकली नोट प्रकरण में एक और गिरफ्तारी, मिस्त्री एक दिन के रिमांड पर
नकली नोट प्रकरण में एक और गिरफ्तारी, मिस्त्री एक दिन के रिमांड पर

जागरण संवाददाता, सिरसा : सीआइए सिरसा द्वारा 71 हजार रुपये के नकली नोट मामले में दूसरी गिरफ्तारी हुई है। ढाणी 400 निवासी राजेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं पहले गिरफ्तार रवि उर्फ विक्की को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बता दें कि सीआइए सिरसा के ऑटो मार्केट से रवि उर्फ विक्की नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके कब्जे से 71 हजार रुपये की नकली करंसी बरामद हुई। जांच में सामने आया कि दसवीं पास रवि ढाणी 400 निवासी राजेंद्र ने ही सप्लायर से संपर्क करवाया। अब पुलिस ने राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रिमांड के लिए अदालत में पेश करते हुए कहा कि उसकी निशानदेही पर नकली नोट बरामद होने हैं। जिसके बाद उसे रिमांड पर लिया गया है। ------------------- जमानत से आने के बाद सप्लायर ने फिर शुरू किया काम

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में मुख्य सप्लायर सिरसा में रहता है और नकली नोटों के मामले में पहले पकड़ा जा चुका है और एक माह पहले ही जेल से बाहर आय है। जबकि मुख्य सप्लायर की पत्नी एक साल पहले नकली नोटों के मामले में पकड़ी गई थी और फिलहाल जेल में है। 26 अगस्त 2020 को मुसाहिबवाला नाका पर महिला हरपाल कौर व जालंधर के भोगपुर के गांव धूमड़ी निवासी गगनदीप को पकड़ा गया था। बताया जा रहा है कि मुख्य सप्लायर लंबे समय से इसी धंधे से जुड़ा हआ है और पंजाब में भी सक्रिय रहा है। ------- विक्की के साथ काम करता है राजेंद्र

पुलिस ने बताया कि मौके पर पकड़े रवि उर्फ विक्की के साथ ही राजेंद्र भी एल्युमिनियम के गेट बनाने का काम करता है और दसवीं पास है। दोनों की अच्छी दोस्ती रही है और इसीलिए अवैध करंसी के धंधे से जुड़ गए। सीआइए इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि इस मामले में गहनता से जांच कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी