आंगनबाड़ी वर्करों ने किया कांडा के कार्यालय का घेराव, बाद में सीएम से मिलने तारा बाबा कुटिया में पहुंची

आंगनबाड़ी केंद्रों को एनजीओ से वापस लेने और कर्मचारियों पर दर्ज ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:52 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने किया कांडा के कार्यालय का घेराव, बाद में सीएम से मिलने तारा बाबा कुटिया में पहुंची
आंगनबाड़ी वर्करों ने किया कांडा के कार्यालय का घेराव, बाद में सीएम से मिलने तारा बाबा कुटिया में पहुंची

जागरण संवाददाता, सिरसा : आंगनबाड़ी केंद्रों को एनजीओ से वापस लेने और कर्मचारियों पर दर्ज हुए केस वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने टाउन पार्क में एकत्रित होकर बैठक की। इसके बाद आंगनबाड़ी वर्करों ने सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के कार्यालय का घेराव करने के लिए हिसारिया बाजार में पहुंची। यहां करीब एक घंटे तक महिला कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और विधायक को मांग पत्र सौंपने की मांग की। बाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने के लिए बाबा तारा कुटिया में बुलाया गया, जिसके बाद वे मुख्यमंत्री से मिलने तारा बाबा कुटिया में पहुंची।

मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर टाउन पार्क में काले दुपट्टे लेकर प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी वर्कर्स एंव हेल्पर्स यूनियन की वरिष्ठ महासचिव जगतमति मलिक, राज्य उपप्रधान राजबाला ने कहा कि सरकार उनकी जायज मांगों को अनसुना कर रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अक्टूबर महीने से लगातार आंदोलन कर रही है लेकिन सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही है। उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री को मांग पत्र नहीं सौंपेंगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर सुखविद्र कौर, मनप्रीत कौर, नीलम, वर्षा, माया, सुरजीत, मीनू व सरोज उपस्थित रहे।

------

पुलिस रही तैनात

आंगनबाड़ी वर्करों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हलोपा कार्यालय के आगे पुलिस बल तैनात रहा। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी