मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन ने भगत सिंह खेल परिसर स्टेडियम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:51 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:51 AM (IST)
मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, सिरसा : आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन ने भगत सिंह खेल परिसर स्टेडियम में एकत्रित होकर नारेबाजी की। बाद में लघु सचिवालय में पहुंचकर 13 सूत्रीय मांगों को लेकर महिला बाल विकास विभाग अधिकारी को मांगपत्र सौंपा।

आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन की जिला प्रधान कृष्णा रानी ने बताया कि सरकार ने अब फैसला लिया है कि पोषण ट्रैक एप डाउन लोड कर उस पर ही काम किया जाए लेकिन आंगनबाड़ी व‌र्क्स के पास स्मार्ट फोन नहीं है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स का मानदेय बहुत कम है ऐसे में स्मार्ट मोबाइल फोन और मोबाइल रिचार्ज का खर्चा आंगनबाड़ी वर्कर्स पर डालकर अतिरिक्त बोझ डालना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी वर्कर्स को स्मार्ट फोन दे। इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर को मानदेय हर महीने सात तारीख तक दिया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों का दो साल का बकाया किराया देने की मांग की है। आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया बढ़ाने , राशन की सप्लाई समय व मेन्यू के हिसाब से देने की मांग की। वर्करों ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स को रिटायरमेंट लाभ, आंगनबाड़ी वर्कर से सुपर वाइ•ार प्रमोशन लागू करने सहित अनेक मांगों को सरकार जल्द से जल्द से लागू करे। आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो सरकार के खिलाफ आंगनबाड़ी वर्कर्स का विरोध जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी