आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर बिजली मंत्री को सौंपा ज्ञापन

लघु सचिवालय के सामने आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्परों ने मांगों को लेक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 05:17 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर बिजली मंत्री को सौंपा ज्ञापन
आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर बिजली मंत्री को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, सिरसा : लघु सचिवालय के सामने आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्परों ने मांगों को लेकर शुक्रवार को धरना देकर प्रदर्शन किया। वर्करों के प्रतिनिधि मंडल ने बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले आंगनबाड़ी व हेल्पर वर्कर लघु सचिवालय के सामने सुबह 10 बजे एकत्रित हुई। यूनियन की जिला प्रधान मनप्रीत, ओढ़ां खंड की खंड प्रधान खंड प्रधान नीलम ओढ़ां, शारदा, पिकी, सोनम, सरोज संदीपकौर, माया, वर्षा, सीमा व सुमन ने कहा कि वर्करों की मांग दस मार्च 2018 को यूनियन के साथ किए गये समझौते में श्रमिक का दर्जा देने का वायदा लागू किया जाए। सुपरवाइजर के सभी पदों को वर्कर की सीधी भर्ती से भरें जाए। हेल्परों की प्रमोशन की 25 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाए। पोषण एप पर रोक लगाई जाए। क्योंकि एप लोड करने से दोहरा कार्य करना पड़ रहा है।

----

मानदेय में किया जाए बढ़ोतरी

उन्होंने कहा कि वर्करों के मानदेय में बढ़ोतरी की जाए। भारत सरकार द्वारा 2018 में 1500 रुपये तथा 750 रुपये हेल्पर के मानदेय में गई बढ़ोतरी लागू करें। वर्करों को कोविड 19 को लेकर सुरक्षा किट दी जाए। कोरोना काल में वर्करों ने बहुत अच्छा कार्य किया। कोरोना काल में वर्करों ने अपने स्तर पर बचाव किया। इसके लिए विभाग द्वारा कोई किट नहीं दी गई। खाना बनाने के लिए सिलेंडर की सप्लाई विभाग द्वारा दी जाए। सिलेंडर नहीं मिलने पर वर्करों को परेशानी न झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि पिछली एक अक्टूबर से वर्कर लघु सचिवालय के सामने धरना पर बैठी हुई है। जबकि वर्करों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जिसके लिए सरकार जिम्मेवार होगी।

chat bot
आपका साथी