जागरूकता के साथ-साथ युवाओं का नशा भी छुड़वा रहा है रामगोपाल

अगर आतंकवाद देश क दुश्मन है तो नशा आतंकवाद से भी बड़ा दुश्मन है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 05:37 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:16 AM (IST)
जागरूकता के साथ-साथ युवाओं का नशा भी छुड़वा रहा है रामगोपाल
जागरूकता के साथ-साथ युवाओं का नशा भी छुड़वा रहा है रामगोपाल

जागरण संवाददाता, सिरसा : अगर आतंकवाद देश क दुश्मन है तो नशा आतंकवाद से भी बड़ा दुश्मन है, जो हमारी युवा पीढि़यों को खोखला कर रहा है। नशा बेचने वाले भी आंतकियों को शरण देने वालों की तरह ही देश के गद्दार है। यह कहना है गांव हांडीखेड़ा निवासी युवा रामगोपाल का। जो युवाओं व बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी देने के साथ साथ नशा छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।

भारतीय पुनर्वास परिषद से मनोवैज्ञानिक के रूप में पंजीकृत रामगोपाल शर्मा वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में बड़ागुढ़ा में खंड आशा समन्वयक के रूप में काम कर रहा है। छोटे बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में तो अवगत करवा ही रहा है साथ ही चाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट जेजे एक्ट व पोक्सो एक्ट के बारे में भी जानकारी दे रहा है। बच्चों व युवाओं को नशे की बुराइयों से अवगत करवाकर उनका नशा छुडवा रहा है। रामगोपाल का कहना है कि वह इससे पहले पंजाब के गांव पिडी जिला फिरोजपुर व मोगा में ड्रग एडिक्शन सेंटर में सेवाएं दे चुका है और बड़ी तादाद में युवाओं का नशा छुड़वा चुका है। लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी देता है। तनाव से बचने और अनचाहे विचारों, दांपत्य जीवन में मनमुटाव इत्यादि का काउंसलिग के माध्यम से समाधान करता है। वायुसेना केंद्र सिरसा में भी सेवाएं दे चुके रामगोपाल ने बताया कि वह महीने में दो तीन स्कूलों में विजिट कर अभिभावकों को पेरेंटिग स्किल के बारे में बताते हैं। इसके साथ ही बच्चे कैसे तनाव से दूर रहे और परीक्षा में कैसे सफलता पाए इसके बारे में भी बताते हैं। रामगोपाल शर्मा का कहना है कि हम सबका नैतिक दायित्व है कि हमारी आने वाली युवा पीढ़ी नशों से दूर रहे और इसके लिए हम सबको अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी।

chat bot
आपका साथी