लंबे रूट की सभी बसें बंद, हिसार व फतेहाबाद भेजी बसें

सिरसा कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन को लेकर प्रतिदिन सवारियों की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:05 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:05 AM (IST)
लंबे रूट की सभी बसें बंद, हिसार व फतेहाबाद भेजी बसें
लंबे रूट की सभी बसें बंद, हिसार व फतेहाबाद भेजी बसें

जागरण संवाददाता, सिरसा : कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन को लेकर प्रतिदिन सवारियों की संख्या घट रही है। रोडवेज बसों में सवारियों नहीं होने पर लंबे रूट बंद कर दिए हैं। सिरसा से हिसार, फतेहाबाद, डबवाली, ऐलनाबाद तक बसें चलाई जा रही है। इसी के साथ राजस्थान में नोहर, भादरा, हनुमानगढ़ तक बसों को भेजा गया। वहीं सिरसा में हिसार, झज्जर, फतेहाबाद डिपो से बसें सवारियां लेकर पहुंची।

-------

बस स्टैंड में भी कम नजर आए यात्री

बस स्टैंड में बुधवार को सुबह के समय यात्रियों की संख्या ज्यादा रही। इसके बाद दोपहर के समय में बहुत ही कम संख्या में सवारी नजर आई। जिसको कारण सिरसा से लोकल रूट पर सभी बसें बंद है। रोडवेज विभाग के जीएम खूबराम कौशल ने बस स्टैंड में निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों को मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का ध्यान रखने के लिए आग्रह किया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन को लेकर सवारियों की संख्या घट रही है।

chat bot
आपका साथी