अजायब जलालआना बने अध्यापक संघ प्रधान

कालांवाली हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की खंड कालांवाली का त्रिवार्षिक प्रतिनि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:24 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:24 AM (IST)
अजायब जलालआना बने अध्यापक संघ प्रधान
अजायब जलालआना बने अध्यापक संघ प्रधान

संवाद सहयोगी, कालांवाली : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की खंड कालांवाली का त्रिवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में जिला चुनाव पर्यवेक्षक सचिव बूटा सिंह व सह सचिव गुरमीत सिंह, जिला संगठन सचिव रमेश सेठी की देखरेख में हुआ।

सम्मेलन के आरंभ में निवर्तमान खंड सचिव हरबादल सिंह ने पिछले तीन वर्ष की सांगठनिक व आय-व्यय की रिपोर्ट पेश की व उपस्थित प्रतिनिधियों ने दोनों रिपोर्टों को सर्वसम्मति से पारित किया। निवर्तमान खण्ड प्रधान अजायब जलालआना ने पिछले तीन वर्ष के सत्र में खण्ड के अध्यापकों द्वारा दिये गए सहयोग का आभार जताया।

पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में खंड की नई कार्यकारिणी सत्र 2021-24 के लिए चुनाव किया गया, जिसमें अजायब जलालआना को प्रधान, अमरजीत सिंह को सचिव, जगदीश सिघपुरा को कोषाध्यक्ष एवं सिकंदर सिंह को संगठन सचिव चुने गए। संगठन के संविधान अनुसार निम्न साथी गुरसेवक सिंह, बलजीत सिंह, शमशेर सिंह चोरमार, नछत्तर सिंह, हरगोबिद सिंह, मुलख पिपली, सुखपाल सिंह, जगदेव सिंह,जगसीर सिंह व भूपिदर सिंह को खंड कार्यकारिणी में प्रतिनिधि निर्वाचित हुए। इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान राजेश भाकर ने कहा कि हरियाणा में किसान,मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण जन आंदोलन शिखरों पर है, हमें अब अपनी एकता व सूझ-बूझ से आगे बढ़ना होगा। अंत में गुरमीत सिंह ने निर्वाचित खंड कार्यकारिणी को अपने-अपने पद की सांगठनिक शपथ दिलवाई गई।

chat bot
आपका साथी