2022 तक प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य

रानियां शहर रानियां व गांव केहरवाला मे भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 06:27 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 06:27 AM (IST)
2022 तक प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य
2022 तक प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य

संवाद सूत्र, रानियां : शहर रानियां व गांव केहरवाला मे भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा प्रतिभा वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से ग्राम कार्य योजना पर आधारित फेसिलिटेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए उपमंडल अभियंता कालूराम ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जहां पूरे भारतवर्ष में हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य 2024 तक करना है। हरियाणा के मुख्यमंत्री पूरे प्रदेशवासियों को 2022 तक हर घर नल से निर्धारित गुणवत्ता वाला पर्याप्त मात्रा में जल पहुंचाने का लक्ष्य रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत केवल घरों में जलापूर्ति करना ही नहीं है, जल स्त्रोतों की देखभाल व रखरखाव तथा गंदे पानी की निकासी का प्रबंधन भी किया जाएगा। प्रशिक्षण दौरान खंड संसाधन संयोजक डा. बलदेव राज ने कहा कि ग्रामीण समुदाय द्वारा आवश्यकता के आधार पर विभाग की सहायता से ग्राम कार्य योजना का निर्माण किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभा वूमेन वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष बिमला सिवर ने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक गांव की जलापूर्ति पूरे तौर पर पंचायतों व ग्राम जल सीवरेज समितियों को हस्तांतरित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि आज हमारे पास केवल पीने का एक फीसद से भी कम पानी रह गया है यदि हमने इसको नहीं संभाला तो हमारी आने वाली पीढि़यां पीने वाले पानी के लिए तरसेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम दौरान कम्युनिटी मोबिलाइजर कांता, सुमन देवी व जयवीर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी