सूरत हादसे के बाद हरकत में प्रशासन, जांचे जाएंगे बड़ी बिल्डिगों में अग्नि सुरक्षा प्रबंध

सूरत में हुए भीषण हादसे के बाद सिरसा प्रशासन हरकत में आ गया ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 06:10 PM (IST)
सूरत हादसे के बाद हरकत में प्रशासन, जांचे जाएंगे बड़ी बिल्डिगों में अग्नि सुरक्षा प्रबंध
सूरत हादसे के बाद हरकत में प्रशासन, जांचे जाएंगे बड़ी बिल्डिगों में अग्नि सुरक्षा प्रबंध

जागरण संवाददाता, सिरसा :

सूरत में हुए भीषण हादसे के बाद सिरसा प्रशासन हरकत में आ गया है। यहां कोचिग सेंटर सूरत जैसी स्थिति के ही पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले में फायर अधिकारियों से रिपोर्ट तलब कर ली है। साथ ही नए आदेश भी जारी कर दिए हैं। जिसके तहत सभी बड़ी बिल्डिग में नियमों की पुन: जांच करवाई जाएगी ताकि सुरक्षा प्रबंधों को लेकर जो भी कमियां हों उन्हें दूर करवाया जा सके।

बता दें कि बीती 24 मई को गुजरात के सूरत के कोचिग सेंटर में आग लग गई। चौथी मंजिल पर स्थित इस सेंटर से विद्यार्थी बाहर कूद गए और जिसमें से कई की मौत हो गई। हादसे में सामने आया कि बिल्डिग कोड के नियमों की पालना नहीं थी और सुरक्षा उपाय भी पूरे नहीं थे। अब सिरसा जिला प्रशासन ने भी ऐसी इमारतों को जांचने का फैसला किया है। आपदा प्रबंधन के तहत जांच के हुए निर्देश

बड़ी बिल्डिग और उनमें फायर व सुरक्षा संबंधी उपायों की जांच के आदेश जारी हो गए हैं। डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत निरीक्षण के आदेश हो गए हैं। उपायुक्त ने इस मामले में दैनिक जागरण में प्रकाशित समाचार पर संबंधित विभाग पर रिपोर्ट भी मांगी है। रिपोर्ट में उन भवनों को चिह्नित करने को कहा है जहां खतरे की आशंका अधिक हो और वहां उपलब्ध सुविधाओं का भी रिपोर्ट में उल्लेख किया जाएगा। हर बिल्डिग में रखने होंगे नेट और गद्दे

जिन भवनों का कामर्शियल प्रयोग किया जा रहा है वहां भवन मालिक को आपदा की स्थिति में प्रयुक्त किए जाने के लिए जाल और गद्दे रखने होंगे। जाल व गद्दे सुनिश्चित रहने की जिम्मेवारी फायर अधिकारी की होगी। जो भी बिल्डिग मालिक इन आदेशों की अवहेलना करेगा उसकी रिपोर्ट फायर अधिकारी प्रशासन को करेगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कामर्शियल बिल्डिग प्रयोग की अनुमति तभी मिल पाएगी जब फायर संबंधी उपकरण व जाल आदि उपलब्ध होंगे। ::::फायर संबंधी नियमों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जा रही है। बड़ी बिल्डिगों की जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं। बहुमंजिला कामर्शियल बिल्डिग में जाल या गद्दे रखने अनिवार्य होंगे। डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत यह जरूरी किया जाएगा।

प्रभजोत सिंह

जिला उपायुक्त, सिरसा

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी