जेजेपी की सरकार बनने पर एक माह में नशे को करेंगे जड़ से खत्म: विधायक नैना चौटाला

संवाद सहयोगी डबवाली जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने पर एक माह में चिटे के नशे को ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 12:30 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 12:30 AM (IST)
जेजेपी की सरकार बनने पर एक माह में नशे को करेंगे जड़ से खत्म: विधायक नैना चौटाला
जेजेपी की सरकार बनने पर एक माह में नशे को करेंगे जड़ से खत्म: विधायक नैना चौटाला

संवाद सहयोगी, डबवाली: जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने पर एक माह में चिटे के नशे को जड़मूल से खत्म कर देंगे। आज प्रदेश चिटे के नशे की गिरफ्त में है व चिटे के नशे में पड़कर युवा पीढ़ी खत्म हो रही है। हालात यह है कि जिले में चिटे का नशा सरेआम बिक रहा है। इसलिए चिटे को खत्म करना यह हमारे लिए सबसे जरूरी काम है। यह बात डबवाली की विधायक नैना सिंह चौटाला ने डबवाली हलका के गांव घुकांवाली, मुन्नावाली, दारेवाला, कालुआना सक्ताखेड़ा व डबवाली शहर में कार्यकर्ताओं से मिलते हुए कही। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि चिटे के नशे का फैलाव मौजूदा सरकार की एक बड़ी नाकामी है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार के पिछले साढ़े 4 साल में चिटा गांव गांव तक पहुंचा है लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। सामाजिक संस्थाएं व युवा क्लब आए दिन आवाज उठा रहे है लेकिन सरकार व पुलिस प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि जेजेपी की सरकार बनने पर चिटे को पूर्णतया खत्म करेंगे। इसके साथ ही जो लोग नशे के आदी हो चुके है उनको भी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कर नशा छुड़वाने के विशेष प्रबंध किया जाएगा। इस मौके विधायक नैना चौटाला ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा। विधायक ने कहा कि जेजेपी की सरकार बनने पर प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, बुढापा पेंशन की उम्र कम करके पुरुषों की 58 साल व महिलाओं को 55 साल की उम्र से पेंशन दी जाएगी। इस मौके पर हलका प्रधान सर्वजीत मसीतां, महिला हलका प्रधान रुकमा सिहाग, राजबीर डबवाली, पूर्व सरपंच जगराज सिंह, कुलदीप डवास, अजैब पूर्व सरपंच दारेवाला, राकेश कालुआना, उत्तम सिंह, भगवाना गोदारा, पुनीत मसीतां आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी