बंपर सैंपलिग की जांच के लिए लगाए अतिरिक्त लैब टेक्निशियन, तीन दिनों तक आएगी रिपोर्ट, बड़ी संख्या में संक्रमित मिलते हैं तो उसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग तैयार

जागरण संवाददाता सिरसा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर शनिवार को चलाए स्पेशल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:05 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:05 AM (IST)
बंपर सैंपलिग की जांच के लिए लगाए अतिरिक्त लैब टेक्निशियन, तीन दिनों तक आएगी रिपोर्ट, बड़ी संख्या में संक्रमित मिलते हैं तो उसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग तैयार
बंपर सैंपलिग की जांच के लिए लगाए अतिरिक्त लैब टेक्निशियन, तीन दिनों तक आएगी रिपोर्ट, बड़ी संख्या में संक्रमित मिलते हैं तो उसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग तैयार

जागरण संवाददाता, सिरसा : स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर शनिवार को चलाए स्पेशल ड्राइव के तहत लिए गए बंपर सैंपलों की जांच तीन दिनों में पूरी हो पाएगी। स्वास्थ्य विभाग चार अतिरिक्त लैब टेक्निशयन की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा दो डाटा एंट्री आप्रेटर भी और लगाए है ताकि रिपोर्ट के बाद सारा कार्य आसानी से हो सके। शनिवार को स्पेशल ड्राइव के तहत 4786 लोगों के सैंपल लिए गए। विभाग द्वारा कोरोना सैंपल की जांच के लिए पहले 14 लैब टेक्निशयन की डयूटी लगाई गई है जबकि चार डाटा आप्रेटर है। रोजाना 1500 सैंपल की जांच होगी और जांच का कार्य लगातार चलेगा। सैंपलिग के दौरान अगर बड़ी संख्या में संक्रमित भी आते हैं तो इसके लिए विभाग तैयारियां कर चुका है। नोडल ऑफिसर डा. वीरेश भूषण ने बताया कि वर्तमान में रोजाना करीब एक हजार सैंपल लिए जा रहे हैं और 30-35 पॉजिटिव केस आ रहे हैं। इस आधार पर अगर 150 तक भी संक्रमित आते हैं तो विभाग उन्हें संभाल लेगा। इसके पहले भी एक साथ 100 से अधिक संक्रमित आ चुके हैं।

----------------

रविवार को जिले में कोरोना के 36 नए मामले सामने आए है। जिले में अब तक एक लाख 42 हजार 43 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। 7280 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। रविवार को 78 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। 6756 लोग अब तक कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 92.80 फीसद हो चुका है जबकि रिकवरी रेट 5.12 फीसद है। रविवार को मिले 36 केसों में से 21 केस सिरसा शहर से जुड़े हैं। कालांवाली में पांच, ऐलनाबाद व चौटाला में तीन तीन, डबवाली व नाथूसरी चौपटा में दो दो केस आ चुके हैं। सिरसा शहर में मिले संक्रमितों में प्रीतनगर, जीटीएम, मस्जिद वाली गली, रेलवे क्वार्टर, सी ब्लाक, बेगू रोड व आर्य समाज रोड पर दो दो केस मिले हैं। इनके अलावा संजय कॉलोनी, खन्ना कॉलोनी, डीसी कॉलोनी, एयर फोर्स, थेहड़ मुहल्ला, एमसी काूलोनी, इंद्रपुरी मुहल्ला में एक एक केस मिला है।

------------

संक्रमण से प्रेमनगर निवासी व्यक्ति की मौत

रविवार को संक्रमण से प्रेमनगर निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक शुगर पीड़ित था और शहर के निजी अस्पताल में भर्ती था। जिले में संक्रमण से अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में मृत्युदर का ग्रॉफ 1.48 फीसद तक पहुंच गया है।

-----------

रविवार को जिले में कोरोना के 36 मामले सामने आए है। जबकि 78 केसों को डिस्चार्ज किया गया है। संक्रमण के कारण एक और मौत हो गई है। अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है। - डा. कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी