डीजल की अवैध बिक्री करने वालों पर होगी कार्रवाई

सीमावर्ती क्षेत्र में डीजल की अवैध बिक्री को रोकने के लिए जिला खाद्य एव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:05 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:05 PM (IST)
डीजल की अवैध बिक्री करने वालों पर होगी कार्रवाई
डीजल की अवैध बिक्री करने वालों पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, सिरसा : सीमावर्ती क्षेत्र में डीजल की अवैध बिक्री को रोकने के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सुरेंद्र सैनी ने सोमवार को कार्यालय में सभी पेट्रो कंपनी, एस्सार, रिलांयस व जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में डीजल की अवैध बिक्री की सूचना मिल रही है। यदि जिले में कहीं भी अवैध डीजल की बिक्री पाई गई तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समय समय पर विभाग की टीम डीजल की अवैध बिक्री रोकने के लिए गश्त करेगी। इसी के साथ उन्होंने पेट्रोल पंप पर डीजल व पेट्रोल के सैंपल लेने के निर्देश दिए। पैट्रोल पंप पर सैंपल लेने के लिए टीम गठित की गई है।

chat bot
आपका साथी