ब्लैकमेल करने के आरोपित ने माफी मांगी, महिला कर्मी बोली-हरकत दोबारा हुई तो विभाग सख्त कार्रवाई करे

संवाद सहयोगी डबवाली उपमंडल नागरिक अस्पताल में ऑडियो या वीडियो जारी करके महिला वार्ड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 08:13 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 08:13 AM (IST)
ब्लैकमेल करने के आरोपित ने माफी मांगी, महिला कर्मी बोली-हरकत दोबारा हुई तो विभाग सख्त कार्रवाई करे
ब्लैकमेल करने के आरोपित ने माफी मांगी, महिला कर्मी बोली-हरकत दोबारा हुई तो विभाग सख्त कार्रवाई करे

संवाद सहयोगी, डबवाली: उपमंडल नागरिक अस्पताल में ऑडियो या वीडियो जारी करके महिला वार्ड सर्वेंट को ब्लैकमेल करने वाले गांव चौटाला निवासी भजन लाल ने माफी मांगकर पिड छुड़ा लिया है। भजन भी अस्पताल में वार्ड सर्वेंट के पद पर कार्यरत है। दो सदस्यीय जांच कमेटी ने रिपोर्ट में कहा है कि आरोपित के अनुसार उसके पास ऑडियो या वीडियो नहीं है। वह माफी मांगता है। कमेटी में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. शैली सिंह तथा एलएचवी शकुंतला देवी शामिल थीं। रिपोर्ट के बाद मामला फाइल करने के प्रयास शुरू हो गए हैं। माफीनामा लिखकर देने से दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

----------

महिलाकर्मी ने लिखित में दिया बयान

हालांकि महिलाकर्मी ने लिखित रूप से बयान दिया है कि उसने भजन लाल के विरुद्ध जो शिकायत दर्ज करवाई थी उसके लिए वह माफी मांग रहा है। इसके लिए वह एक बार समझौता कर रही है। अगर वो पुन: ऐसी हरकत करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। संबंधित कर्मचारी ने अपने बयानों में स्वास्थ्य विभाग पर ही पूरा मामला थोपने का प्रयास किया है।

---------

पुलिस को सौंपना चाहते थे मामला

सूत्रों के अनुसार मामले की गंभीरता को समझते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसे पुलिस को सौंपने के पक्ष में थे। लेकिन दोनों कर्मियों में समझौता होने के कारण फाइल कर दिया गया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित ठेकेदार कंपनी को अवगत करवा दिया है।

---------

हां, जांच टीम ने रिपोर्ट सौंप दी है। साथ में दोनों पक्षों के बयान दर्ज हैं। दोनों कर्मचारियों ने समझौता होने की बात कही है। इसलिए मामला फाइल कर दिया गया है।

-एसएमओ एमके भादू, उपमंडल नागरिक अस्पताल, डबवाली

chat bot
आपका साथी