एक ऐसा स्कूल जहां दाखिलों के आगे कम पड़ गए संसाधन, न कमरे और न ही पर्याप्त स्टाफ

अनाज मंडी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में विद्यार्थियों की दाखिल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:10 AM (IST)
एक ऐसा स्कूल जहां दाखिलों के आगे कम पड़ गए संसाधन, न कमरे और न ही पर्याप्त स्टाफ
एक ऐसा स्कूल जहां दाखिलों के आगे कम पड़ गए संसाधन, न कमरे और न ही पर्याप्त स्टाफ

जागरण संवाददाता, सिरसा : अनाज मंडी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में विद्यार्थियों की दाखिला संख्या अचानक बढ़ गई है। पिछली बार स्कूल में 2773 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया था। लेकिन इस बार अभी तक ही तीन हजार से अधिक विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका है। अभी भी दाखिला के लिए लगातार प्रक्रिया जारी है और विद्यार्थी स्कूल में पहुंच रहे हैं क्योंकि दाखिला की आखिरी तारीख 31 अगस्त तक है। इस स्कूल को सीबीएसई से मान्यता दी गई है। क्षमता से अधिक दाखिला हो जाने के कारण जहां एक ओर विद्यार्थियों के बैठने के लिए जगह का अभाव पैदा हो गया है वहीं दूसरी ओर स्टाफ की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है।

-------------------

बड़ी समस्या : कहां बैठकर पढ़ेंगे इतने विद्यार्थी

विद्यालय प्रबंधन के अनुसार विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार स्कूल में 64 कमरों की आवश्यकता है जबकि केवल 40 कमरे ही उपलब्ध है। इसलिए स्कूल प्रबंधन ने 24 कमरों के निर्माण की डिमांड भेजी है। हालांकि 10 कमरों के निर्माण की डिमांड मान ली गई है और इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी प्रकार विद्यार्थियों के लिए लैब, साइकिल स्टैंड और लाइट व्यवस्था की भी जरूरत पड़ेगी। स्कूल प्रशासन की ओर से फंड की मांग की गई है। इतना ही नहीं स्कूल में टीचर्स की भी कमी है। केवल कक्षा 6वीं से 8वीं तक के लिए अतिरिक्त टीचर्स की मांग भी की गई है।

------------------------

स्कूल में ये हैं कमियां

- छटी से आठवीं के लिए कम से कम 30 अतिरिक्त टीचर्स की आवश्यकता है।

- स्कूल कैंपस में सीसीटीवी की भी व्यवस्था नहीं है।

- विद्यार्थियों के लिए साइकिल स्टैंड की भी जरूरत है।

- पूरे स्कूल में लाइट व्यवस्था ठप है और नये सिरे से लाइटिग ठीक करने की जरूरत है।

---------------------

दाखिला प्रक्रिया जारी है और कमरों के लिए डिमांड भेजी है : प्रधानाचार्य

स्कूल में दाखिला किया जा रहा है और अभी तक तीन हजार से ज्यादा दाखिला हो चुके है। हालांकि स्कूल में कक्षा कमरों की कमी है और इसके लिए डिमांड भेजी है। 10 कमरों की मंजूरी भी मिल गई है। इसके अलावा टीचर्स की भी कमी है और इसका भी ब्यौरा बनाकर मुख्यालय भेजा गया है। उम्मीद है जल्द ही सुविधाएं बढ़ाने के लिए मंजूरी मिल जाएगी।

- मदन लाल, प्रिसिपल, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, सिरसा।

chat bot
आपका साथी