पिस्तौल दिखाकर मोबाइल छीन ले गया बदमाश

शहर थाना के सामने सरेआम बदमाश पिस्तौल दिखाकर दुकानदार से मोबाइल छ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:43 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 10:43 AM (IST)
पिस्तौल दिखाकर मोबाइल छीन ले गया बदमाश
पिस्तौल दिखाकर मोबाइल छीन ले गया बदमाश

संवाद सहयोगी, डबवाली : शहर थाना के सामने सरेआम बदमाश पिस्तौल दिखाकर दुकानदार से मोबाइल छीन ले गया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कार में फरार हो गया। वारदात की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई करनी उचित नहीं समझी। पुलिस बोली पहले शिकायत दर्ज करवाओ फिर कार्रवाई करेंगे। दुकानदार पुन: पुलिस थाना में गया। डीएसपी कुलदीप बैनीवाल मौके पर पहुंचे, तब जाकर शहर डबवाली पुलिस हरकत में आई। डबवाली के वार्ड नम्बर नौ निवासी कुलदीप ने बताया कि वह चौटाला हाइवे पर शहर थाना के सामने सचदेवा टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान चलाता है। दोपहर बाद सवा 12 बजे वह दुकान पर ग्राहक को ईयर फोन दिखा रहा था। इसी दौरान एक 20 वर्षीय युवक दुकान में घुसा। आते ही महंगा मोबाइल मांगा। उस कंपनी का मोबाइल नहीं था तो विवो कंपनी का मोबाइल मांग लिया। उसने नया मोबाइल पकड़ाया तो बदमाश ने पिस्तौल निकल ली। बोला पीछे ना आना, गोली मार दूंगा। बदमाश भागते हुए दुकान से कुछ दूरी पर खड़ी कार में जा बैठा। उसके बैठते ही चालक ने कार बठिडा चौक की ओर भगा ली। बताया जाता है कि कार में बदमाश के साथी सवार थे। पड़ोस में लगे सीसी कैमरे में सिल्वर रंग की आल्टो कार तथा भागते हुए युवक की तस्वीर आ रही है। कुलदीप के अनुसार छीने गए मोबाइल की कीमत करीब 13 ह•ार रुपये है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

--------

मोबाइल लूट का मामला सामने आया है। वारदात को सुलझाने के लिए दो टीमें बनाई गई है। सीसी कैमरों की रिकार्डिंग जांची जा रही है। पुलिस की लापरवाही बरतने की शिकायत की जांच की जा रही है, जो दोषी मिलेगा कार्रवाई की जाएगी। - कुलदीप बैनीवाल, डीएसपी डबवाली

chat bot
आपका साथी