समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड बड़ागुढ़ा के शिक्षकों की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 08:42 PM (IST)
समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित
समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित

संवाद सहयोगी, बड़ागुढ़ा : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड बड़ागुढ़ा के शिक्षकों की बैठक राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला साहुवाला प्रथम में प्रधान अजमेर जांगड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में फेस लिफ्टिग, परिवार पहचान पत्र बनाने में लगी शिक्षकों की ड्यूटी बारे, एलटीसी 2016-19 ब्लाक का बजट जारी करने व अवसर एप पर ली जा रही बच्चों की परीक्षाओं बारे विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। खंड प्रधान ने कहा कि इन्हीं मुद्दों को कल की जिला स्तरीय बैठक में जिला कार्यकारिणी के समक्ष रखा जाएगा। शिक्षकों ने कहा कि फेस लिफ्टिग की राशि बारे जल्द कोई समाधान निकाला जाए व यह राशि जिला परिषद द्वारा स्कूलों से वापस ली जाए । शिक्षक व विद्यालय प्रबंधन समितियां ये राशि सीधे फर्म के नाम जारी नहीं करेंगी। इसी प्रकार परिवार पहचान पत्र बनाने में लगी शिक्षकों की ड्यूटी तुरंत प्रभाव से काटी जाएं। क्योंकि जब पहले फेज की ड्यूटी लगाई गई थी तब जिला प्रशासन से हुई संगठन की बैठक में भी यह निर्णय हुआ था कि दूसरे फेज में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। अजमेर जांगड़ा ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि मंगलवार की जिला स्तरीय बैठक में इन मुद्दों को गंभीरतापूर्वक रखा जाएगा व इनका जल्द समाधान करवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में खंड सचिव नरेंद्र कादियान, खंड संगठन सचिव राजपाल चाहर, रमेश कंसल, बंसी लाल, वीरेन्द्र धनखड़ी, राजेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, विमल कुमार, सतीश कुमार व विजय शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी