98 ने दी कोरोना को मात, 73 मिले पॉजिटिव

रविवार को कोरोना के संक्रमण से एक और मौत हो गई। एयर फोर्स स्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:40 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:40 AM (IST)
98 ने दी कोरोना को मात, 73 मिले पॉजिटिव
98 ने दी कोरोना को मात, 73 मिले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, सिरसा : रविवार को कोरोना के संक्रमण से एक और मौत हो गई। एयर फोर्स स्टेशन में रहने वाले 48 वर्षीय व्यक्ति की संक्रमण के कारण बठिडा में शनिवार को मौत हो गई। जिले में अब तक संक्रमण से 57 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को जिले में कोरोना के 73 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही 98 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब तक 70,454 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

------------

संक्रमण के कारण वायुसेना केंद्र के 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। बीती 8 सितंबर को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। वह शुगर का मरीज था और शनिवार को बठिडा के मिल्ट्री अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। संक्रमण से जिले में यह 57वीं मौत है। मृत्युदर 1.59 फीसद पर पहुंच गई है। रविवार को संक्रमित मिले 73 लोगों में 39 सिरसा शहरी क्षेत्र के है। वहीं डबवाली शहर में पांच, ऐलनाबाद में 12, कालांवाली में छह, ओढ़ां में दो, रानियां में चार तथ बड़ागुढ़ा में संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए है। शहर में मिले संक्रमितों में एचएसवीपी सेक्टर में आठ, गोशाला रोड पर चार, आदर्शनगर, नोहरिया बाजार, खन्ना कॉलोनी, बेगू रोड, शिव चौक, गांधी कॉलोनी, गुरुनानक नगर, राम कॉलोनी, बांसल कॉलोनी, बाटा कॉलोनी, बेरी वाली गली, चोपड़ा वाली गली, पुलिस लाइन, द्वारकापुरी, प्रेमनगर, चतरगढ़पट्टी, अनाजमंडी, भगत सिंह कॉलोनी, अग्रसेन कॉलोनी में संक्रमण के केस सामने आए हैं। --------- जिले में संक्रमण से एक और मौत हो गई है। अब तक 57 लोगों की मौत हो गई है। जिले में अब 3576 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिनमें से 2804 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अभी 814 एक्टिव केस है। जिले में रिकवरी दर 78.4 फीसद है। आमजन कोरोना को लेकर सावधानी बरतें। मुंह पर मास्क लगाएं, शारीरिक दूरी के नियम की पालना करें और भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

- डा. कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन्र।

chat bot
आपका साथी