कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर में 96 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

जिला रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:24 PM (IST)
कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर में 96 लोगों को लगाई गई वैक्सीन
कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर में 96 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में 96 व्यक्तियों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई।

जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन अनीश यादव ने बताया कि जिले में अबतक 10 लाख 39 हजार से भी अधिक लोगों को कोरोना रोधी दवा का वैक्सीन लगाई जा चुकी है। नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना संक्रमण के जड़मूल से खात्मे के लिए वैक्सीनेशन अहम उपाय है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है, इसलिए नागरिक वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं और निर्धारित अंतराल के बाद दूसरी डोज भी अवश्य लें। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना महामारी का पूर्ण खात्मा नहीं हो जाता है, तब तक हमें मास्क, उचित दूरी बनाकर रहने तथा सैनिटाइज आदि बचाव उपायों की सख्ती से पालना करनी है।

chat bot
आपका साथी