दो दिन में आए 95 केस, 30 हुए स्वस्थ

जिले में कोरोना का संक्रमण तेज रफ्तार से बढ़ता जा रहा है। मंगल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:14 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 10:14 AM (IST)
दो दिन में आए 95 केस, 30 हुए स्वस्थ
दो दिन में आए 95 केस, 30 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले में कोरोना का संक्रमण तेज रफ्तार से बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जिले में 65 मामले आए जबकि सोमवार शाम की लिस्ट में 30 मामले। कुल मिलाकर दो दिन में 95 मामले आ चुके हैं। एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों के आ जाने के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग कर्मी दिनभर व्यस्त रहे। संक्रमितों के बढ़ते हुए आंकड़े को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चितित है। संक्रमितों को रखने के लिए नागरिक अस्पताल के अलावा जेसीडी विद्यापीठ तथा डेरा सच्चा सौदा के अस्पताल में भी प्रबंध किए गए हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी विचार कर रहे हैं कि भविष्य में उपमंडल स्तर पर स्थित अस्पतालों में ही कोरोना संक्रमितों को रखा जाए। मंगलवार को आए संक्रमितों में ऐलनाबाद के एक ही वार्ड नौ के 27 मरीज है जबकि डबवाली में एक दिन में 42 मामले सामने आए है। सिरसा शहर में भी संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते होम आइसोलेशन करने वाले मरीजों के लिए किट की किल्लत का सामने करना पड़ रहा है, जिसके चलते विभाग ने और किटें मंगवाई है। ----------------------- अपने को ही बना रहे संक्रमण का शिकार जिले में अब कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से बढ़ रहा है। लोग संक्रमित होकर अपनों को ही संक्रमित बना रहे हैं। ऐलनाबाद में एक ही परिवार के 12 सदस्य संक्रमित मिले हैं तो डबवाली में एक ही परिवार के पांच संक्रमित है। सिरसा में कोर्ट से जुड़े एक सदस्य के परिवार के पांच संक्रमित मिले हैं। पांच स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं। ------------ दो दिनों में 30 ने दी कोरोना को मात सोमवार शाम को 13 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया जबकि मंगलवार को 17 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए घर में क्वारेंटाइन में रहने के आदेश दिये है। दो दिनों में 30 लोगों ने कोरोना को मात दी। जिले में अब तक 675 संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 331 अभी भी एक्टिव है। 139 मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है जबकि 192 को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जिले में अभी तक 338 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 27204 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। --------------- कंटेनमेंट जोन तोड़ क्लर्क स्कूल तो सरसों व्यापारी पहुंचा फैक्टरी, रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो कनेक्ट में आए लोग पहुंचने लगे अस्पताल संवाद सहयागी, डबवाली। डबवाली में 22 महिलाओं समेत 42 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वार्ड नं. 2 में गली लूणा फैक्टरी वाली में सबसे ज्यादा 20 मामले सामने आए हैं। जबकि वार्ड नं. 19 में 11, वार्ड नं. 21 में 09 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आऊटसोर्सिंग पर अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी भी कोरोना से पीड़ित मिला है। बताया जाता है कि एक अन्य मामला डबवाली अस्पताल में रेपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान सामने आया है। वार्ड नं. 2 में चंडीगढ़ से आई सास-बहू कोरोना पॉजिटिव मिली थीं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट जोन बनाकर सर्वे किया था। 9 अगस्त को सैंपल लेकर जांच की तो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लिपिक, सरसों तेल व्यापारी समेत 20 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले। बताया जाता है कि लिपिक कंटेनमेंट जोन तोड़कर स्कूल आ रहा था। जब उसे रिपोर्ट का पता चला तो वह विद्यालय में मौजूद था। एंबुलेंस उसे लेने पहुंची तो स्टॉफ में हड़कंप मच गया। उसे सिरसा ले जाने के बाद पूरा स्टाफ जांच करवाने अस्पताल पहुंच गया। इधर लिपिक के पड़ोस में रहने वाले सरसों तेल व्यापारी तथा उसके बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। साथ ही व्यापारी के दो भतीजों तथा एक भतीजे की वधू की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। दरअसल, 10 अगस्त को व्यापारी कंटेनमेंट जोन को तोड़कर नगरपरिषद कार्यालय के सामने स्थित फैक्टरी में जा बैठा था। एक मामले में उसने डबवाली की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। इसी वार्ड में किरयाना की दुकान चलाने वाला एक युवक, गांधी चौक के नजदीक चाय पत्ती विक्रेता, चौधरी मार्केट के समीप गिफ्ट हाऊस संचालक तथा उसका परिवार भी कोरोना संक्रमित मिला है। ------------- वार्ड नं. 21 में 9 मामले डबवाली के वार्ड नं. 21 में कोरोना के 9 मामले सामने आए हैं। सभी मामले कंटेनमेंट जोन से संबंधित हैं। कारों की सेल-परचेज करने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिला था। 9 अगस्त को संबंधित गली में टेस्टिग हुई थी। बताया जाता है कि संक्रमित व्यक्ति की मां, पत्नी, बेटा तथा बेटी भी पॉजीटिव मिले हैं। जबकि फर्नीचर हाऊस चलाने वाले एक शख्स की पत्नी, महिला सिलाइ टेलर पीड़ित मिले हैं। ------------ वार्ड नं. 19 में सामने आए 11 मामले डबवाली के वार्ड नं. 19 में भी कोरोना पॉजीटिव था। एतिहात के तौर पर कंटेनमेंट जोन बनाकर स्वास्थ्य विभाग ने आस-पड़ोस में सर्वे करवाया तो चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस वार्ड से 11 मामले सामने आए हैं। इस वार्ड में 8 महिलाएं कोरोना से पीड़ित हैं, जबकि 3 पुरुषों की रिपोर्ट पॉजीटिव है। सभी की सैंपलिग 9 अगस्त को हुई थी। ---------------- जिले में कोरोना को लेकर स्थिति बिगड़ती जा रही है। दो दिनों में 95 केस आ चुके हैं। ऐसे में अब ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। अब तक जिले में 675 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से 331 अभी भी एक्टिव है। - डा. सुरेंद्र नैन, सिविल सर्जन सिरसा

chat bot
आपका साथी