80 प्रतिशत विद्यार्थियों ने दी प्रतियोगिता के दूसरे चरण की परीक्षा

सावित्री बाई फुले पुस्तकालय भारुखेड़ा द्वारा प्रतियोगिता के द्वितीय चरण क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 05:57 PM (IST)
80 प्रतिशत विद्यार्थियों ने दी प्रतियोगिता के दूसरे चरण की परीक्षा
80 प्रतिशत विद्यार्थियों ने दी प्रतियोगिता के दूसरे चरण की परीक्षा

संवाद सहयोगी, डबवाली :

सावित्री बाई फुले पुस्तकालय भारुखेड़ा द्वारा प्रतियोगिता के द्वितीय चरण की परीक्षा का आयोजन रविवार को गांव भारुखेड़ा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में हुआ। प्रतियोगिता में टाप 100 विद्यार्थियों ने भाग लेना था जो प्रथम चरण की परीक्षा पास करके आये थे। इसमें 80 प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थित रहे।

पुस्तकालय संचालक नरेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भविष्य में आने वाली परीक्षा के लिए तैयार करना है। प्रेरणा के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को क्रमश: टेबलेट, 5100 रुपये व 3100 रुपये दिए जाएंगे। अन्य संस्थाओं की तरह गांवों में पुस्तकालयों की स्थापना की जानी चाहिए ताकि बच्चे व अन्य व्यक्ति नशे व बुरी आदतों से दूर रहकर पुस्तकों से जुड़ सके। परीक्षा में निरीक्षक के रूप में मास्टर कालूराम, प्रदीप, सत्यप्रकाश, साहिल, संतराम, प्रवीण,आत्मा राम, विजय, रवि सिंह, सुभाष, साहिल, हनुमान, अश्विनी, गोपी तथा का. नत्थू राम मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी