महिला पॉलिटेक्निक कालेज में तीन पॉजिटिव सहित 80 नए केस आए, दो मौत

बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 80 नए मामले सामने आए है। स्व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 04:56 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 04:56 AM (IST)
महिला पॉलिटेक्निक कालेज में तीन पॉजिटिव सहित 80 नए केस आए, दो मौत
महिला पॉलिटेक्निक कालेज में तीन पॉजिटिव सहित 80 नए केस आए, दो मौत

जागरण संवाददाता, सिरसा : बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 80 नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षण संस्थानों में चलाए जांच अभियान के तहत वुमन पॉलिटेक्निक कॉलेज में संक्रमण के तीन केस सामने आए है। सिरसा शहर में 36 नए केस आए है जबकि ऐलनाबाद में 15, कालांवाली व नाथूसरी चौपटा में सात-सात, रानियां में छह, डबवाली में चार, माधोसिघाना में दो, चौटाला, बड़ागुढ़ा व ओढ़ां में एक-एक केस सामने आया है। बुधवार को जिले में 1458 लोगों के सैंपल लिए गए। अब तक एक लाख 33 हजार 119 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले में अब तक संक्रमण के 7099 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 6466 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को 41 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में जिले में 529 एक्टिव केस है। ----------- कोरोना संक्रमण से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को 63 वर्षीय महिला व 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों शवों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 104 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को संक्रमण से बेगू रोड निवासी महिला की निजी अस्पताल में मौत हो गई। महिला डायबिटीज, हायरपटेंशन और किडनी रोग से ग्रसित थी दूसरी मौत जंडवाला मुहल्ला निवासी 80 वर्षीय व्यक्ति की हुई है जो शहर के निजी अस्पताल में उपचारधीन था। जिले में कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौत का मृत्युदर 1.46 फीसद हो गया है। जबकि रिकवरी रेट 91.8 फीसद तक पहुंच गया है। बुधवार को मिले संक्रमितों में खैरपुर कालोनी में पांच, सी ब्लाक में चार, बाटा कॉलोनी, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक वुमन कॉलेज, फ्रेंडस कॉलोनी में तीन-तीन, शक्तिनगर, सेक्टर 20, एमएसजी कांप्लेक्स, नोहरिया बाजार व ए ब्लाक में दो-दो केस आए हैं। इसके अलावा भीम कालोनी, ई ब्लाक, प्रीतनगर, बेरी वाली गली, मेला ग्राउंड, एडीसी कालोनी, अग्रसेन कॉलोनी, बी ब्लाक में भी संक्रमण के केस मिले हैं। ----------- जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है। इन मौतों में 55 मौतें ऐसी है, जिनमें संक्रमण के मात्र पांच दिनों की समयावधि के भीतर ही मरीज की मौत हो गई। ऐसे में खांसी, जुकाम, बुखार होने पर तुरंत इलाज करवाएं तथा कोताही न बरतें।

- डा. कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन सिरसा।

chat bot
आपका साथी