कोरोना संक्रमण से 77 वर्षीय वृद्धा की मौत, 49 नए केस मिले

शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण से ए ब्लॉक निवासी 77 वर्षीय म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:13 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:13 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से 77 वर्षीय वृद्धा की मौत, 49 नए केस मिले
कोरोना संक्रमण से 77 वर्षीय वृद्धा की मौत, 49 नए केस मिले

जागरण संवाददाता, सिरसा : शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण से ए ब्लॉक निवासी 77 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। पांच दिन के अंतराल के बाद कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिले में संक्रमण से यह 76वीं मौत है। शुक्रवार को संक्रमण के 49 नए मामले सामने आए वहीं 59 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में 96886 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं। इनमें से अब तक 4846 लोग पॉजिटिव मिले हैं। अब तक 4411 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अभी 359 एक्टिव केस है। रिकवरी रेट बढ़कर 91.02 फीसद तक पहुंच गया है।

----------

शुक्रवार को संक्रमित मिले 49 केसों में से 22 सिरसा शहर से जुड़े हैं। इसके अलावा 11 केस डबवाली, छह माधोसिघाना, पांच ऐलनाबाद, कालांवाली व रानियां में दो दो तथा नाथूसरी चौपटा में एक केस मिला है। सिरसा शहर में मिले संक्रमितों में गोशाला मुहल्ला, लोहिया बस्ती, पटेल बस्ती, सुभाष कॉलोनी, राम कॉलोनी में केस मिले है। इनके अलावा पटियाला नर्सिंग होम, द्वारकापुरी, गोल डिग्गी, अग्रसेन कॉलोनी, बेगू रोड, तेलियांवाली गली, सेक्टर 20, नंदन वाटिका, सरकारी स्कूल के पास, गोबिद नगर तथा ए ब्लाक में पॉजिटिव मिले है।

------

जिले में शुक्रवार को 49 संक्रमित मिले है। संक्रमण से ए ब्लाक निवासी 77 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी और उसे वायरल न्यूमोनाइटिस की शिकायत थी। जिले में अब तक 76 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

- डा. कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन सिरसा।

chat bot
आपका साथी