दो गाड़ियों व एक मोटरसाइकिल सहित 72 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद, पांच आरोपित काबू

सीआइए सिरसा पुलिस टीम ने ऐलनाबाद क्षेत्र से दो अलग-अलग गाड़ियों समेत दो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:17 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:17 AM (IST)
दो गाड़ियों व एक मोटरसाइकिल सहित 72 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद, पांच आरोपित काबू
दो गाड़ियों व एक मोटरसाइकिल सहित 72 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद, पांच आरोपित काबू

संवाद सहयोगी, ऐलनाबाद : सीआइए सिरसा पुलिस टीम ने ऐलनाबाद क्षेत्र से दो अलग-अलग गाड़ियों समेत दो व्यक्तियों को 52 किलोग्राम डोडापोस्त सहित काबू किए है । सीआइए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बतलाया कि पकडे गए व्यक्तियों की पहचान पन्नालाल उर्फ बबलू निवासी खारी सुरेरां जिला सिरसा व गुरप्रीत उर्फ जोधा सिंह निवासी कोटली जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपितों व सप्लायरों के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में अभियोग दर्ज किया गया है। सीआइए सिरसा पुलिस टीम के उप निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान महत्वपूर्ण सुचना मिली की पन्नालाल उर्फ बबलू वासी खारी सुरेरां जो कि डोडा पोस्त बेचने का काम करता है उसके पास अभी अभी गुरप्रीत उर्फ जोधा सिंह वासी कोटली अपनी कार स्वीफ्ट डिजायर में डोडापोस्त खरीदने के लिए आया हुआ है। सूचना पाकर सीआइए सिरसा पुलिस ने गांव खारी सुरेरां में पन्नालाल उर्फ बबलू की ढाणी में दबिश देकर मौका से एक स्कार्पियो गाड़ी व एक स्विफ्ट कार गाड़ी खड़ी थी। दो व्यक्ति स्कार्पियों गाड़ी के पीछे डिक्की की खिड़की खोलकर उसमें से काले रंग का कट्टा प्लास्टिक बैग उतार कर स्विफ्ट कार की डिक्की में रख रहे थे। उक्त दोनों व्यक्तियों को काबू करके मौके पर राजपत्रित अधिकारी एसडीओ पीडब्ल्यूडी बीएंडआर वेद प्रकाश ऐलनाबाद की मौजूदगी में तलाशी ली तो दोनों गाड़ियों में से प्लास्टिक के तीन कट्टे डोडापोस्त बरामद हुए । --------- कालांवाली पुलिस ने केवल गांव से बाइक सवार तीन आरोपितों को 20 किलो डोडापोस्त सहित पकड़ा

उधर सीआइए कालांवाली पुलिस टीम ने गांव केवल क्षेत्र से तीन युवकों को काबू कर उनके कब्जे से 20 किलो डोडापोस्त व मोटरसाइकिल बरामद किया। सीआइए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान जगजीत सिंह उफऱ् जग्गा, हरदीप सिंह व गुरसेवक सिंह उफऱ् सेवक निवासी गांव केवल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों व सप्लायर के खिलाफ कालांवाली थाना में अभियोग दर्ज किया गया है। सीआइए कालांवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक जागर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम कालांवाली से गांव केवल की तरफ़ जा रहे थे । इसी दौरान वाल्मीकि मंदिर गांव केवल के पास तीन युवक मोटरसाइकिल लिए खड़े थे जिनके पास एक कट्टा प्लास्टिक रखा हुआ था। अचानक पुलिस पार्टी को देखकर तीनों युवकों ने भागने की कोशिश की तो शक के आधार पर उक्त तीनों युवकों को क़ाबू कर लिया। आरोपितों के पास से कट्टे की तलाशी लेने पर उसमें से 20 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ ।

chat bot
आपका साथी