ईमेल पर पांच लाख लोन देने का झांसा देकर लगाई 68 हजार की चपत

अज्ञात ईमेल आईडी से फाइनेंस पर पांच लाख रुपये लोन देने का झांसा द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:11 PM (IST)
ईमेल पर पांच लाख लोन देने का झांसा देकर लगाई 68 हजार की चपत
ईमेल पर पांच लाख लोन देने का झांसा देकर लगाई 68 हजार की चपत

जागरण संवाददाता, सिरसा : अज्ञात ईमेल आईडी से फाइनेंस पर पांच लाख रुपये लोन देने का झांसा देकर युवक से 68 हजार रुपये ठग लिये गए। पीड़ित युवक अग्रसेन कालोनी निवासी कृष्ण गोयल ने इस संबंध में शहर थाना में शिकायत दी है। कृष्ण गोयल ने बताया कि वह घड़ी रिपेयरिग का काम करता है। एक दिन उसकी पर्सन मेल पर अनजान मेल आईडी से एक मेल आई, जिसमें निजी फाइनेंस कंपनी की तरफ से आनलाइन लोन देने के लिए लिखा हुआ था। उसमें दो वाट्सएप नंबर दिये हुए थे। उसने बताया कि उसे रुपयों की जरूरत थी जिस कारण उसने लालच में आकर मेल आईडी पर दिये गए नंबरों से संपर्क किया। उसके बाद उससे लोन देने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि मांगे गए, जो उसने दे दिये। इसके बाद उससे प्रोसेसिग चार्ज के रूप में 5500 रुपये मांगे जो उसने नौ मई 2021 को स्टेट बैंक आफ में हसनुद्दीन शेरखान के खाते में डलवा दिये। उसके बाद ठगों ने उसकी ई मेल पर पांच लाख रुपये लोन उसके खाते में क्रेडिट करने के लिए 24 अगस्त 2021 को मेल व मैसेज किया। उससे पहले उससे पांच फीसद जीएसटी चार्ज यानि 25 हजार रुपये मांगे गए। जो उसने उसी बैंक खाते में जमा करवा दिये। कुछ दिन बाद एनओसी चार्ज के नाम पर छह फीसद के रूप में 30 हजार रुपये मांगे वह भी उसने जमा करवा दिये। इसके बाद लेट फीस के रूप में 7500 रुपये मांगे जो उसने 27 अगस्त 2021 को मनी ट्रांसफर से जमा करवा दिये। इस प्रकार उसने 68 हजार रुपये उनके खाते में जमा करवा दिये। इसके बाद उक्त लोगों ने उससे लेट फीस के और चार्ज के रूप में 12500 रुपये मांगें तो उसे अहसास हुआ कि उक्त लोगों ने उसके साथ ठगी की है। उसने डबवाली रोड पर बजाज फाइनेंस कंपनी के आफिस में जाकर पता किया तो उन्होंने बताया कि आप फ्राड का शिकार हो चुके हो। उन लोगों से हमारा कोई संबंध नहीं है। एसआइ भूप सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी