नेशनल कालेज में 1900 सीटों के लिए 5523 आवेदन

64 साल से चले रहे राजकीय नेशनल कालेज में दाखिला के लिए हर वर्ष ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 09:08 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 09:08 PM (IST)
नेशनल कालेज में 1900 सीटों के लिए 5523 आवेदन
नेशनल कालेज में 1900 सीटों के लिए 5523 आवेदन

जागरण संवाददाता, सिरसा : 64 साल से चले रहे राजकीय नेशनल कालेज में दाखिला के लिए हर वर्ष विद्यार्थियों की भीड़ लगी रहती है। इस वर्ष कालेज में 5523 आवेदन हुए हैं। जिनमें बीए के अंदर सबसे अधिक 4368 आवेदन, बीकाम में 476 आवेदन, बीएससी नान मेडिकल में 429, बीएससी मेडिकल में 144 आवेदन हुए हैं। इससे लग रहा है इस वर्ष भी कट आफ लिस्ट पिछले साल से अधिक रहेगी।

-------

1957 में हुई कालेज की शुरुआत

कालेज में 6300 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। कालेज कई मायनों में खास एवं ऐतिहासिक है। शहर में वर्ष 1957 में एक निजी संस्था के रूप में राजकीय नेशनल कालेज की स्थापना हुई। उस समय दूर-दूर तक 11वीं, 12वीं कक्षा के बाद स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए कोई संस्थान नहीं था। कालेज में 1968 में सांध्यकालीन पारी की भी व्यवस्था की गई। 22 जनवरी 1979 को सरकार द्वारा अधिगृहित किए जाने बाद इसका नाम राजकीय नेशनल पीजी कालेज हो गया। 30 एकड़ में बने इस कालेज में वर्ष 2007-08 में वाणिज्य विषय शुरू हो गया।

-------

अनेक गणमान्य लोगों ने यहां की हुई है पढ़ाई

कालेज में अनेक गणमान्य लोगों ने पढ़ाई की है। जिनमें मौजूदा समय के ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, अभय सिंह चौटाला, हाकी टीम की पूर्व कप्तान रितु रानी, दिल्ली हाई कोर्ट के जज मनोज जैन, राकेश धवन पंजाबी फिल्मों के कहानीकार, अक्षय अरोड़ा टीवी सीरियल एक्टर, दिनेश मोहन सुपर माडल आफ इंडिया, चिकित्सक डा. योगेश सांगवान, मनोचिकित्सक डा. रविद्र पुरी, डा. सुरेश बिश्नोई, डा. मनदीप सिंह, अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी रजनीबाला, अंजू, प्रतिभा देवी, पंजाबी सिगर रूपिद्र हांडा सहित अनेक हस्तियां पढ़ी हुई है।

--------

अब बदला गया कालेज का स्वरूप

कालेज में अब बहुत बदलाव देखने का मिल रहा है। कालेज में कालेज में दो मंजिला स्नातकोत्तर भवन, तीन मंजिला विज्ञान भवन, दो मंजिला कला संकाय भवन, दो मंजिला वाणिज्य संकाय भवन हैं। वहीं पुस्तकालय एवं वाचनालय की सुविधा है। कालेज में औषधालय व जलपान गृह भी है। खेलों के लिए विस्तृत खेल मैदान है। महाविद्यालय, पार्किंग स्थल, यूबीआई की ब्रांच व उप डाकघर की सेवाएं भी विद्यार्थियों को मिलती है। पिछले सालों में महाविद्यालय में सुंदरीकरण पर भी कार्य हुआ है इससे कालेज परिसर अत्यंत आकर्षक लगने लगा है।

----

किस संकाय में कितनी सीटें

बीए प्रथम वर्ष 1100

बीकाम 240

बीए अर्थशास्त्र 80

बीएससी नान मेडिकल 240

बीएससी मेडिकल 160

कंप्यूटर साइंस 80

एमए अर्थशास्त्र 45

एमए इतिहास, हिदी, अंग्रेजी, पंजाबी, मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र में

40-40 सीटें हैं।

--------------

पिछले साल की प्रथम कट आफ लिस्ट

बीए प्रथम वर्ष

श्रेणी अधिकतम न्यूनतम

आल इंडिया सामान्य श्रेणी 100.40 फीसद 84.20 फीसद

हरियाणा सामान्य श्रेणी 84.20 फीसद 74.40 फीसद

एससी श्रेणी 74.20 फीसद 64.00 फीसद

बीसी-ए 74.20 फीसद 65.60 फीसद

बीसी-बी श्रेणी 73.80 फीसद 44.20 फीसद

बीकाम प्रथम वर्ष

आल इंडिया सामान्य श्रेणी 106.40 फीसद 91.80 फीसद

हरियाणा सामान्य श्रेणी 91.60 फीसद 79.40 फीसद

एससी-एसटी 78.80 फीसद 51.60 फीसद

बीसी-ए 79.40 फीसद 67.40 फीसद

बीसी-बी 74.20 फीसद 50.40 फीसद

बीएससी-मेडिकल प्रथम वर्ष

आल इंडिया सामान्य श्रेणी 94.40 फीसद 85.00 फीसद

हरियाणा सामान्य श्रेणी 84.40 फीसद 74.60 फीसद

एससी-एसटी 74.20 फीसद 56.20 फीसद

बीसी-ए 74.60 फीसद 66.40 फीसद

बीसी-बी 73.80 फीसद 72.80 फीसद

बीएससी-कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष

आल इंडिया सामान्य श्रेणी 93.60 फीसद 81.60 फीसद

हरियाणा सामान्य श्रेणी 81.60 फीसद 69.20 फीसद

एससी-एसटी 68.00 फीसद 52.80 फीसद

बीसी-ए 67.00 फीसद 61.80 फीसद

बीएससी-नान मेडिकल प्रथम वर्ष

ऑल इंडिया सामान्य श्रेणी 98.40 फीसद 88.00 फीसद

हरियाणा सामान्य श्रेणी 87.80 फीसद 78.20 फीसद

एससी-एसटी 77.60 फीसद 54.40 फीसद

बीसी-ए 78.30 फीसद 68.60 फीसद

बीसी-बी 74.40 फीसद 61.80 फीसद

-------------

कालेज में आज जारी होगी पहली कट आफ लिस्ट

राजकीय व निजी कालेजों में स्नातक स्तर तक के दाखिला के लिए शनिवार को पहली कट आफ लिस्ट जारी होगी। इस लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को 15 सितंबर तक फीस जमा करवानी होगी। विभाग द्वारा 17 सितंबर को दूसरी कट आफ लिस्ट जारी होगी। इस लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को 17 सितंबर से 20 सितंबर तक फीस जमा करवानी होगी।

-------

प्रदेश में राजकीय नेशनल कालेज सबसे बड़ा कालेज है। यहां पर करीब 6300 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। कालेज में अनेक हस्तियां पढ़ चुकी है।

- डा. रविद्र पुरी, प्रवक्ता, राजकीय नेशनल कालेज सिरसा।

chat bot
आपका साथी