459 नए संक्रमित मिले, 506 हुए स्वस्थ

सिरसा शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 459 नए मामले आए हैं। पिछले 24 घ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:12 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:12 AM (IST)
459 नए संक्रमित मिले, 506 हुए स्वस्थ
459 नए संक्रमित मिले, 506 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, सिरसा : शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 459 नए मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे में 506 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिला में कोरोना का रिकवरी रेट 73.70 फीसद रहा है। अब तक कोरोना से 211 लोगों की मौत हो चुकी है।

शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई जिनमें बंसल कॉलोनी निवासी 81 वर्षीय व्यक्ति की सिरसा के निजी अस्पताल में मौत हो गई। इसके अलावा गोबिद नगर निवासी 81 वर्षीय व्यक्ति की भी निजी अस्पताल में मौत हुई है। गांव फरवाईं कलां निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति तथा गांव झोरडऩाली निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति की सिरसा के नागरिक अस्पताल में मौत हो गई। सिरसा शहर में 198, डबवाली से 11, ऐलनाबाद से 21, कालांवाली से 22, ओढां से 27, नाथूसरी चौपटा से 58, माधोसिघाना से 10, रानियां से 34, चौटाला से 65 व बड़ागुढ़ा से सात संक्रमण के केस मिले हैं। डा. दीप गगनेजा ने बताया कि अब तक जिलाभर से 315922 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 18172 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिला में 13393 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 3479 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 4568 एक्टिव केस है। उन्होंने बताया कि जिला में मिले मरीजों में से 3540 को होम आइसोलेट किया गया है जबकि 319 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। 94 कोरोना संक्रमितों का सिरसा के नागरिक अस्पताल में जबकि 225 का निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जिला में अब तक कोरोना से 211 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना से ठीक होने की रिकवरी रेट 73.70 फीसद पर पहुंच गया है।

-------

18 साल से ऊपर के 11059 युवाओं ने लगवाई वैक्सीन

वैक्सीनेशन अभियान में 18 साल से ऊपर के लाभार्थी रूचि दिखा रहे हैं। अब तक 11059 युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। शुक्रवार को जिला में 35 जगहों पर अभियान चलाकर 18 साल के ऊपर के 952 युवाओं ने वैक्सीन लगवाई। वहीं अब तक जिला में सभी वर्ग के दो लाख 10 हजार 636 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें एक लाख 67 हजार 25 लोगों ने पहली व 43 हजार 611 ने दूसरी डोज लगवा ली है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. बालेश बंसल ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए युवाओं को सेल्फ रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी