प्रदेश के 4122 खिलाड़ियों को मिलेगी 8 करोड़ 67 लाख रुपये की छात्रवृत्ति
खेलों में प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ियों को जल्द ही छात्रवृत्ति मिलेग
महेंद्र सिंह मेहरा, सिरसा : खेलों में प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ियों को जल्द ही छात्रवृत्ति मिलेगी। खेल विभाग ने वर्ष 2019-20 में खेलों में भाग लेने वाले एससी व एससी जाति के अतिरिक्त खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने के लिए बजट जारी कर दिया है। जिसके तहत प्रदेश के 4122 खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति के लिए 8 करोड़ 67 लाख 58 हजार 500 रुपये का बजट जारी किया गया है। खेल विभाग ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले एससी 2906 खिलाड़ियों के लिए 8 करोड़ 48 लाख रुपये व अतिरिक्त एससी 1216 खिलाड़ियों के लिए 19 लाख 36 हजार रुपये का बजट जारी किया गया है। खेल विभाग द्वारा जल्द ही राशि खिलाड़ियों के बैंक खातों में डाल दी जाएगी।
-----------------
राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर ये मिलती है राशि
खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। जिसके तहत लड़कों के आयु वर्ग में एससी खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ी को 18 हजार रुपये, प्रथम को 42 हजार रुपये, द्वितीय को 36 हजार रुपये, तृतीय को 30 हजार रुपये दिए जाते हैं। लड़कियों के आयु वर्ग में राज्य स्तर पर खेलों में भाग लेने पर 30 हजार रुपये, प्रथम को 54 हजार रुपये, द्वितीय को 48 हजार रुपये व तृतीय को 42 हजार रुपये की राशि मिलती है। लड़कों के वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रहने पर 60 हजार रुपये, द्वितीय को 48 हजार रुपये व तृतीय को 36 हजार रुपये मिलते हैं। लड़कियों के आयु वर्ग में प्रथम रहने पर 72 हजार रुपये, द्वितीय रहने पर 60 हजार रुपये व तृतीय को 48 हजार रुपये मिलते हैं।
--
अतिरिक्त एससी खिलाड़ियों को यह मिलती है छात्रवृत्ति
खेलों में अतिरिक्त एससी खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। जिसके तहत राज्य स्तर पर प्रथम को 1800 रुपये, द्वितीय 1500 रुपये व तृतीय को 1200 रुपये मिलते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रहने पर 2400 रुपये, द्वितीय को 1800 रुपये, तृतीय को 1500 रुपये की राशि मिलती है।
-----
किस जिले के कितने खिलाड़ियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
जिला एससी खिलाड़ी अतिरिक्त एससी खिलाड़ी
अंबाला 90 13
भिवानी 234 95
चरखी दादरी 15 04
फरीदबाद 18 11
फतेहाबाद 190 26
गुरुग्राम 73 18
हिसार 227 118
जींद 204 124
झज्जर 206 138
करनाल 127 17
कुरुक्षेत्र 175 82
कैथल 250 156
मेवात 13 03
नारनौल 233 03
पंचकूला 16 05
पलवल 34 7
पानीपत 51 33
रोहतक 182 179
रेवाड़ी 81 24
सिरसा 286 20
सोनीपत 45 135
यमुनानगर 156 05
कुल 2906 1216
------------
खेल विभाग ने एससी व अतिरिक्त एससी खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने के लिए बजट जारी कर दिया है। विभाग द्वारा मिली राशि जल्द ही खिलाड़ियों को उपलब्ध करवा दी जाएगी।
- ललिता मलिक, जिला खेल अधिकारी, सिरसा।