जिले में 844 स्कूलों के विकास पर खर्च होंगे 266.03 लाख

सरकारी स्कूलों में विकास करवाने के लिए बजट जारी कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:53 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:53 PM (IST)
जिले में 844 स्कूलों के विकास पर खर्च होंगे 266.03 लाख
जिले में 844 स्कूलों के विकास पर खर्च होंगे 266.03 लाख

जागरण संवाददाता, सिरसा : सरकारी स्कूलों में विकास करवाने के लिए बजट जारी कर दिया है। जिले में 844 स्कूलों पर विकास के लिए 266.03 लाख रुपये का बजट मिला है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में वार्षिक बजट की शेष 75 फीसद राशि जारी की गई है। इस राशि को दो वर्गों में खर्च किया जाएगा। जिनमें एक शिक्षण सहायक सामग्री पर 15 फीसद व दूसरा स्कूल के अन्य कार्यों पर फीसद राशि खर्च की जाएगी। गौरतलब है कि स्कूलों में बजट की 25 फीसद राशि पहले जारी हो चुकी है, जिसे स्कूलों में कोरोना महामारी के बचाव के लिए खर्च किया गया। इस राशि से स्कूलों में सैनिटाइजर, मास्क व अन्य सामग्री खरीदी गई।

-----

इस प्रकार खर्च होगी राशि

छात्र संख्या, स्कूल की कुल ग्रांट, कोविड के लिए जारी 25 फीसद राशि, 75 फीसद जारी की गई राशि

1 से 30, 10000, 2500 7500

31 से 100, 25000, 6250, 18750

101 से 250, 50000, 12500, 37500

251 से 1000, 75000, 18750, 56250

1000 से अधिक, 100000, 25000, 75000

नोट: कोविड की 25 फीद बजट पहले जारी हो चुकी है और बाकि राशि अब जारी हुई है।

---------------------

15 फीसद राशि शिक्षण सामग्री पर होगी खर्च

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जारी 75 फीसद राशि में से 15 फीसद राशि शिक्षण सहायक सामग्री पर खर्च की जाएगी। जिनमें विषयों के शिक्षण के लिए शिक्षण सहायक सामग्री (टीएलएम) की खरीद पर खर्च किया जाएगा। स्कूल आवश्यकतानुसार टीएलएम की खरीद करेंगे।

----

60 फीसद राशि से यह होंगे अन्य कार्य

स्कूल में जारी बजट से 60 फीसद भाग स्कूल के अन्य कार्यों के लिए खर्च होगा। जिनमें गैर क्रियाशील उपकरणों की मरम्मत या प्रतिस्थापना पर खर्च होगी। इसके अलावा स्कूल में वस्तुओं की खरीद, पानी, बिजली, इंटरनेट के बिलों के भुगतान के लिए, स्कूल प्रांगण, भवन, छत एवं चारदीवारी का रख-रखाव एवं मरम्मत करवाई जाएगी। इसके अलावा शौचालयों की मरम्मत, स्कूल की अन्य सुविधाओं को ठीक रखने, स्कूल प्रांगण में पौधारोपण, स्कूल में मुख्य वार्षिक दिवसों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों व वार्षिक खेलों का आयोजन व एसएमसी की बैठकों के लिए खर्च की जाएगी।

-----------------------------

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा स्कूलों के लिए शेष 75 फीसद बजट जारी कर दिया है। इस बजट में 15 फीसद शिक्षण सामग्री व 60 फीसद राशि स्कूल के विभिन्न कार्यों तथा स्कूली सुविधाओं को ठीक करने पर खर्च होगी। सिरसा जिला के 844 स्कूलों के लिए 266.03 लाख की राशि जारी हुई है।

- अमित देवगुण, सहायक जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान सिरसा।

----------------------------

विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अब स्कूलों में विषयों के शिक्षण के लिए शिक्षण सहायक सामग्री (टीएलएम) की कमी आड़े नहीं आएगी। इन सामग्री की खरीद के लिए सरकार द्वारा बजट जारी कर दिया गया है।

- बूटाराम, जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान सिरसा।

chat bot
आपका साथी