डबवाली उपमंडल अस्पताल में बना 25 बेड का डेंगू अस्पताल

डबवाली शहर रहस्यमय बुखार की चपेट में है। निजी डाक्टर तथा लैब ड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:26 PM (IST)
डबवाली उपमंडल अस्पताल में बना 25 बेड का डेंगू अस्पताल
डबवाली उपमंडल अस्पताल में बना 25 बेड का डेंगू अस्पताल

संवाद सहयोगी, डबवाली :

डबवाली शहर रहस्यमय बुखार की चपेट में है। निजी डाक्टर तथा लैब डेंगू वायरल बता रहे हैं। मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। स्थिति यह हो गई है कि डबवाली में प्रत्येक घर में एक मरीज वायरल की चपेट में है। लक्षण डेंगू जैसे है। निजी डाक्टरों का कहना है कि डेंगू में अचानक तेज सिर दर्द तथा बुखार होता है। साथ ही शरीर तथा जोड़ों के अलावा जी मचलता है, उल्टी आने लगती है। ऐसे मामलों पर स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर रुख अख्तियार किया है। उपमंडल नागरिक अस्पताल में 25 बेड का डेंगू वार्ड तैयार किया गया है। ताकि डेंगू प्रभावित मरीजों को उपचार के लिए भर्ती किया जा सकें। वहीं उपमंडल स्तर पर जांच के लिए किट खरीदी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि सात दिन के भीतर अस्पताल में डेंगू की जांच शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट आधे से दो घंटे में सामने आने लगेगी। जिससे मरीजों को उपचार देने में आसानी होगी।

--------

वार्ड में मच्छरदानी की व्यवस्था उपमंडल नागरिक अस्पताल के प्रथम मंजिल पर जो डेंगू वार्ड तैयार किया गया है, उसमें प्रत्येक बेड पर मच्छरदानी की व्यवस्था की गई है, ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही अस्पताल डेंगू फैलने का कारण न बन सके। वहीं विभाग डेंगू मच्छर पनपने के कारण ढूंढने पर जोर दे रहा है। दो दिन पूर्व जीटी रोड पर सिल्वर जुबली चौक के समीप स्थित गोदामों में टायर के बीच लारवा मिला था। ---- एहतियात के तौर पर हमने 25 बेड का डेंगू वार्ड बनाया है। शहर में 24 मामलों की पुष्टि हुई है। तेज बुखार से पीड़ितों की संख्या में वृद्धि हुई है। डेंगू टेस्ट स्थानीय स्तर पर करने की व्यवस्था की जा रही है। -डा. बालेश बांसल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डबवाली

chat bot
आपका साथी