शुक्रवार को आए संक्रमण के 20 केस, नहीं हुई कोई मौत

जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई। संक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:01 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:01 AM (IST)
शुक्रवार को आए संक्रमण के 20 केस, नहीं हुई कोई मौत
शुक्रवार को आए संक्रमण के 20 केस, नहीं हुई कोई मौत

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई। संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए है। जबकि 32 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। शुक्रवार को 1805 लोगों के सैंपल लिये गए। अब तक जिले में अब तक 389913 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं। अब तक जिले में 29068 संक्रमित मिल चुके हैं इनमें से 28400 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में वर्तमान में 177 एक्टिव मरीज रहे हैं। 49 मरीज अस्पतालों में भर्ती है, इनमें से 29 नागरिक अस्पताल में जबकि 16 निजी अस्पताल में भर्ती है। सात मरीज गंभीर है। जिले में पाजिविटी दर 7.45 फीसद है जबकि मृत्युदर 1.68 फीसद है। जिले में रिकवरी रेट 97.70 फीसद हो गया है। शुक्रवार को मिले 20 संक्रमितों में सिरसा अर्बन व चौटाला में चार-चार, ऐलनाबाद-कालांवाली-ओढ़ां- माधोसिघाना में एक एक संक्रमित मिला है। नाथूसरी चौपटा व रानियां में तीन- तीन संक्रमित मिले हैं।

----------

ब्लैक फंगस का एक और रोगी मिला

शुक्रवार को जिले में ब्लैक फंगस का एक और मामला सामने आया है। जिले में अब तक ब्लैक फंगस के 65 केस आ चुके हैं। इनमें से 51 सिरसा जिले के हैं जबकि 14 दूसरे जिलों से है। अब तक जिले में ब्लैक फंगस के कारण 11 मौत हो चुकी है, इनमें से एक अन्य जिले से संबंधित है जबकि 10 सिरसा जिले के ही है।

chat bot
आपका साथी