विदेश में नौकरी लगाकर मोटी कमाई करने का झांसा देकर ठगे 19 लाख

इंग्लैंड और अमेरिका में नौकरी लगाने के नाम पर छह युवकों के प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:16 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 09:16 AM (IST)
विदेश में नौकरी लगाकर मोटी कमाई करने का झांसा देकर ठगे 19 लाख
विदेश में नौकरी लगाकर मोटी कमाई करने का झांसा देकर ठगे 19 लाख

जागरण संवाददाता, सिरसा : इंग्लैंड और अमेरिका में नौकरी लगाने के नाम पर छह युवकों के परिजनों से 19 लाख रुपये ठग लिए गए। ठगी के ये मामले वर्ष 2018 से फरवरी 2020 के बीच हुए है। आरोपितों ने रुपये एंठने के बाद युवकों को विदेश नहीं भेजा। जिसके बाद पीड़ित युवकों के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। ठगी के मामलों में गांव नेजाडेला कलां निवासी लखमी सिंह की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने गांव सिकंदरपुर निवासी शमशेर सिंह, उसकी बेटी रोजी लांबा उर्फ बलविद्र कौर और बेटे नवनीत लांबा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नेजाड़ेला कलां निवासी लखमी सिंह ने बताया कि उसकी शहर के कोर्ट परिसर में सिकंदरपुर निवासी शमशेर सिंह से मुलाकात हुई। जिसने बताया कि उसका इंग्लैंड में होटल है और वह लड़कों को इंग्लैंड और अमेरिका में नौकरी लगा सकता है। उसके झांसे में आकर उसने अपने बेटे पठान सिंह को अमेरिका में पेट्रोल पंप पर ढाई लाख रुपये महीने की नौकरी लगाने का झांसा दिया। इस एवज में उससे पांच लाख रुपये ठगे गए। लखमी सिंह ने बताया कि उसके अलावा नेजाडेला निवासी राजकुमार, सुरेश, अजमेर, सर्वजीत के लड़कों को भी विदेश भेजने का झांसा दिया। उसने बताया कि आरोपित शमशेर सिंह, उसकी बेटी रोजी व बेटे नवनीत ने न्यू हाउसिग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले उसके रिश्तेदार के यहां पेमेंट दी। बाद में आरोपितों ने युवकों को विदेश भेजने से इन्कार कर दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी