प्लाट बेचने के नाम पर ठगे 15 लाख रुपये, छह पर मामला दर्ज

कालांवाली थाना पुलिस ने जमीन खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी करने के म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:43 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:43 AM (IST)
प्लाट बेचने के नाम पर ठगे 15 लाख रुपये, छह पर मामला दर्ज
प्लाट बेचने के नाम पर ठगे 15 लाख रुपये, छह पर मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, कालांवाली : कालांवाली थाना पुलिस ने जमीन खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में झोरड़रोही निवासी गुरविद्र सिंह की शिकायत पर चार महिलाओं सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि गांव कालांवाली में स्थित प्लाट बेचने के नाम पर उससे एडवांस के रूप में 15 लाख रुपये ले लिये। आरोपित ने इकरारनामे पर अपनी सास की जगह अपनी पत्नी का अंगूठा लगाकर ठगी की है। इस मामले में पीड़ित के बयान पर पुलिस ने आरोपित लखविद्र सिंह, उसकी पत्नी परमजीत कौर, सास बलजीत कौर निवासी घुमियारा जिला मुक्तसर साहिब, स्नेहलता, अंजना देवी निवासी कालांवाली व अमरीक सिंह निवासी जगमालवाली के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में गुरविंद्र सिंह निवासी गांव झोरड़रोही ने बताया कि आरोपित लखविद्र सिंह, स्नेहलता व अंजना देवी ने एक प्लाट कालांवाली में बेचने का सौदा उसके व राम सिंह निवासी कालांवाली के साथ 45 लाख रुपये में तय किया। जिसके लिए 15 लाख रुपये साई देनी थी। लखविद्र सिंह ने बताया कि उक्त प्लाट को उसने खरीद कर अपनी सास बलजीत कौर के नाम पर बयनामा करवाया है। वह उसके कहने पर इकरारनामा व बयनामा करवा देगी। 18 मई इकरारनामा लिखने की तारीख तय हुई। आरोपितों ने तहसील कार्यालय में पहुंचकर बलीत कौर के नाम से स्टांप दिया और उस पर अंगूठा भी लगवाया। इसके बाद आरोपितों को साई के रूप में 15 लाख रुपये दे दिये। प्लाट पर कब्जा लेकर दुकानें बनाने के लिए नींव खोदने लगे तो आरोपित मौके पर आकर उनके साथ झगड़ने लगे। आरोप है कि लखविद्र ने कहा कि उक्त इकरारनामे पर उसकी सास के नहीं बल्कि उसकी पत्नी का अंगूठा लगा है। वह तुम्हें धोखाधड़ी के केस में फंसा देगी। वहीं आरोपित अंजना ने अपना हिस्सा अमरीक सिंह निवासी जगमालवाली को बेच दिया। मामले की जांच एएसआइ राजकुमार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी