शनिवार को कोरोना संक्रमण के 13 नए केस मिले, दो की मौत

रिकवरी दर 97.76 फीसद हुई जागरण संवाददाता सिरसा शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:18 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:18 AM (IST)
शनिवार को कोरोना संक्रमण के 13 नए केस मिले, दो की मौत
शनिवार को कोरोना संक्रमण के 13 नए केस मिले, दो की मौत

रिकवरी दर 97.76 फीसद हुई

जागरण संवाददाता, सिरसा : शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। वही संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हुई है। शनिवार को 30 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में वर्तमान में 158 एक्टिव केस रहे हैं और रिकवरी दर 97.76 फीसद हो चुकी है।

जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार घटता जा रहा है। शनिवार को जिले में 1536 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले में अब तक 391449 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 29081 संक्रमित मिल चुके हैं। अब तक 28430 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

--

इनकी हुई मौत

शनिवार को कोरोना संक्रमण के कारण डबवाली निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं सिरसा की अग्रवाल कालोनी निवासी 74 वर्षीय व्यक्ति की अग्रोहा मेडिकल कालेज में मौत हो गई। जिले में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 493 मौत हो चुकी हैं। जिले में मृत्यु दर 1.69 फीसद तक पहुंच गई है जबकि पाजिटिविटी दर 7. 42 फीसद है।

यहां मिले संक्रमित

शनिवार को मिले 13 पाजिटिव केसों में सिरसा शहर में चार संक्रमित मिले हैं। वहीं रानियां में संक्रमण के तीन केस मिले हैं। इसके अलावा डबवाली, ऐलनाबाद, कालावाली, ओढां, नाथूसरी चौपटा व चौटाला में संक्रमण का एक-एक केस मिला है। जिले में वर्तमान में 43 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 29 मरीज सरकारी अस्पताल में व 14 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। छह मरीजों की हालत गंभीर है।

chat bot
आपका साथी